धनबाद में 28 सितंबर को मिले 57 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5029 हुई
धनबाद। जिले में सोमवार 28 सितंबर को 57 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें स्पेशल आरएटी ड्राइव में मिले 26 पॉजिटिव भी शामिल हैं। इसके साथ हि जिले में कोरोना संक्रमितों की 5029 संख्या हो गयी है।
- स्पेशल आरएटी ड्राइव में मिले 26 संक्रमित
- 15 स्थानों पर जांच में सभी निकले नेगेटिव
- टुंडी, बलियापुर, पूर्वी टुंडी में कंटेनमेंट जोन का निर्माण
- कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त हुए 23 एरिया
- डीसी ने किया सेंट्रल हॉस्पिटल में नवनिर्मित ऑक्सीजन पाइपलाइन का निरीक्षण
धनबाद। जिले में सोमवार 28 सितंबर को 57 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें स्पेशल आरएटी ड्राइव में मिले 26 पॉजिटिव भी शामिल हैं। इसके साथ हि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5029 हो गयी है। अब तक चार हजार से अधिक कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 61 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल आरएटी ड्राइव जारी है। स्पेशल आरएटी ड्राइव के तहत सोमवार को 25 स्थान पर 3372 लोगों की जांच की गई। इस क्रम में 0.8% (26) पॉजिटिव मिले। 15 स्थान पर सभी नेगेटिव मिले।
केजी गर्ल्स स्कूल झरिया में 35, डीएवी पाथरडीह 89, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 51, मिडिल स्कूल केसका 48, एपीएचसी रघुनाथपुर 9, मैरनवाटांड 103, पिठाकियारी 17, मुगमा दो, मेढा पंचायत 50, आमकुड़ा 60, एपीएससी चिरकुंडा 90, केबीआर हाई स्कूल छत्रुटांड 582, प्रधानखंता 92, सीएचसी बलियापुर 44 तथा सीएचसी गोविंदपुर में 128 की जांच में सभी लोग नेगेटिव मिले।सीएचसी धनबाद सदर 24 में दो, भूतगढ़िया 82 में एक, डूमरकुंडा उत्तर 28 में एक, काली पहाड़ी दक्षिण 53 में एक, मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी 18 में एक, वार्ड-16 30 में एक, प्लस टू हाई स्कूल बांसजोडा 687 में चार, खैरो 201 में पांच, चिरकुंडा चेकपोस्ट 395 में दो तथा एनएच-2 चेक पोस्ट 454 लोगों की जांच में आठ संक्रमित मिले।
आरटी पीसीआर से की गई 287 लोगों की जांच
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर आरटी पीसीआर से आज 287 लोगों की जांच की गई। सीएचसी टुंडी 32, सीएचसी बाघमारा 42, यूसीएचसी केंदुआडीह 48, नगर निगम बैंक मोड़ 77, गर्ल्स मिडिल स्कूल पुराना बाजार में 88 लोगों की जांच की गई।
टुंडी, बलियापुर, पूर्वी टुंडी में कंटेनमेंट जोन का निर्माण
टुंडी, बलियापुर, पूर्वी टुंडी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने टुंडी के बेनगरिया के तिलयबेड़ा, नेटवारी (बधाई टोला), टुंडी, बलियापुर के बरमुडी बलियापुर पूर्वी, पूर्वी टुंडी के शंकरडीह में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त हुए 23 एरिया
एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्याम नारायण राम ने 23 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।धनबाद टाउन एरिया में आयुषी भवन अशर्फी गर्ल्स हॉस्टल, अशर्फी बॉयज हॉस्टल, बापू नगर, सिटी सेंटर रेजिडेंशियल केंपस, हाउसिंग कॉलोनी नियर पानी टंकी, कृष्णानगर नियर नाला धैया, रामरति भवन बारामूरी नियर पैट्रोल पंप, न्यू कार्मिक नगर रोड नंबर 2, सेक्टर 4 नियर राजीव गांधी चौक कोयला नगर को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त किया गया है।झरिया में मांझी बस्ती जोरापोखर, नियर कम्युनिटी सेंटर डिगवाडीह, नियर गणेश पूजा मेला ग्राउंड डिगवाडीह, नियर हिंद बैटरी कतरास मोड़, टाटा सीआरओ कॉलोनी नियर दुर्गा मंदिर, नियर दुखहरणी मंदिर,निरसा में भुंईयाडीह, हडियाजाम कॉलोनी में 2, बिरसिंहपुर, पिठाकियारी, मदमा, तालमतोल,गोविंदपुर में ग्राम गोविंदपुर को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
डीसी ने किया सेंट्रल हॉस्पिटल में नवनिर्मित ऑक्सीजन पाइपलाइन का निरीक्षण
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने आज कोविड-19 हॉस्पीटलल (सेंट्रल अस्पताल) में नवनिर्मित आईसीयू के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन सिस्टम का निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि 30 बेड के इस आईसीयू में आधुनिक उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। यहां गंभीर संक्रमण वाले पेसेंट का इलाज किया जायेगा। पेसेंट को पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन के सप्लाई कार्य को आज शुरू किया गया। हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) ने एलटीएचई तथा टेक्निप के सहयोग से इसका निर्माण शुरू किया है। इसकी लागत लगभग 25 लाख रुपये आयेगी।इस अवसर पर डीसी उमा शंकर सिंह, हर्ल के जीएम (प्रोजेक्ट्स) एसके सिन्हा, जीएम एचएस चौहान, मैनेजर (एचआर) नागेंद्र कुमार शर्मा, समरेद्र, एलटीएचई के आरसीएम आरपी त्रिपाठी, टेक्निप के प्रोजेक्ट इंचार्ज विजय कोले व अन्य लोग उपस्थित थे।