इंडिया में अगस्त 7.43 करोड़ लोग हो चुके थे कोरोना संक्रमित, ICMR के सेकेंड नेशनल सीरोसर्वे का खुलासा 

इंडिया में अगस्त तक 7.43 करोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके थे। देश की पोपुलेशन के लगभग सात परसेंट लोग, जिनकी उम्र 10 वर्ष से अधिक है, अगस्त तक कोरोना संक्रमित हो चुके थे। आईसीएमआर के सेकेंड सीरोसर्वे में यह खुलासा हुआ है। 

इंडिया में अगस्त 7.43 करोड़ लोग हो चुके थे कोरोना संक्रमित, ICMR के सेकेंड नेशनल सीरोसर्वे का खुलासा 

नई दिल्ली। इंडिया में अगस्त तक 7.43 करोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके थे। देश की पोपुलेशन के लगभग सात परसेंट लोग, जिनकी उम्र 10 वर्ष से अधिक है, अगस्त तक कोरोना संक्रमित हो चुके थे। आईसीएमआर के सेकेंड सीरोसर्वे में यह खुलासा हुआ है। आईसीएमआर सर्वे से यह भी पता चला है कि शहरी झुग्गियों में यह वायरस सबसे अधिक फैला है। इसके बाद शहरों के दूसरे इलाके और फिर ग्रामीण इलाकों में इसका प्रसार हुआ है।

सेंट्रल हेत्थ मिनिस्टरी  गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 44,489 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92.66 लाख हो गये हैं। इनमें से 86.79 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अभी तक कोविड-19 के 92,66,705 मामले सामने आ चुके हैं। देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई। देश में अभी 4,52,344 कोरोना वायरस संक्रमित का इलाज चल रहा है।लेंसेट ग्लोबल हेल्थ प्री-प्रिंट से आये रिजल्ट के अनुसार 10 परसेंट से कम सीरो प्रसार इशारा करता है कि इंडिया में एक बड़ी आबादी अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अतिसंवेदनसील है। रिपोर्ट में कहा गया है, ''प्राकृतिक या टीकाकरण से हर्ड इम्युनिटी हासिल होने तक अधिकतर इंडियन टाउन में संक्रमण का फैलाव होता रहेगा। अधिकतर विशेषज्ञों का दावा है कि 50 परसेंट से अधिक लोगों में एंटीबॉडी डिवेलप होने के बाद हर्ड इम्युनिटी बनेगी। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि हर नौ व्यक्तियों में से एक, जिन्होंने अतीत में किसी भी COVID-19 संबंधी लक्षणों की कंपलेन नहीं की है। इनमें SARS-CoV-2 IgG एंटीबॉडी की मौजूदगी पाई गई। सीरोकन्वर्जन ऐसे लोगों में भी पाया गया जिनका किसी कोविड-19 केस से संपर्क में आने का पता नहीं चला। रिपोर्ट में कहा गया है, ''हमारा डेटा टेस्टिंग स्ट्रेटिजी को ऐसे लोगों तक विस्तार देने का समर्थन करता है। इनमें कोई लक्षण नहीं या किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने की जानकारी ना हो। केवल तीन परसेंट सिरोपॉजिटिव लोगों ने कोविड-19 लक्षण बताये थे।' सीरोसर्वे में कहा गया हैकि  10 वर्ष या इससे अधिक के 15 में से एक व्यक्ति में अगस्त 2020 तक सार्स-कोविड-3 संक्रमण पाया गया था। मई से अगस्त के बीच सीरो प्रसार 10 गुना बढ़ चुका था। मई की तुलना में अगस्त में केस अनुपात में कम संक्रमण देश भर में परीक्षण में पर्याप्त वृद्धि को दर्शाता है।