धनबाद में 26 नवंबर को 25 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6972 हुई,एक दर्जन लोग दोबारा हुए संक्रमित
कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 26 नवंबर को 25 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6972 हो गयी है।जिले के एक दर्जन लोगों में फिर से संक्रमण देखा जा रहा है।
- कोरोना संक्रमित 6758 ठीक हुए
- अब तक 90 की मौत
- जिले में अभी 124 एक्टिव केस
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 26 नवंबर को 25 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6972 हो गयी है।आज सात कोरोना पेसेंट ठीक होकर हॉस्पीटल से घर लौटे हैं। जिले के एक दर्जन लोगों में फिर से संक्रमण देखा जा रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमित 6758 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 90 की मौत हो चुकी है। जिले में अभी कोरोना के 124 एक्टिव केस हैं। जिले में कोरोना रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। डेथ रेट काफी कम है।
स्पेशल आरटी पीसीआर में 675, ट्रू-नाट में 190 का लिया सैंपल
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 675 तथा ट्रू-नाट में 190 लोगों का सैंपल लिया गया।स्पेशल आरटी पीसीआर* से सदर अस्पताल में 29, रमजानपुर 70, लोदना 63, टुंडी 33, बाघमारा 39, जोगता 8, गोविंदपुर 117, बलियापुर 114, उरमा 11, प्रखंड मुख्यालय निरसा 41 एवं सीएचसी निरसा में 150 तथा *ट्रू-नाट* से सदर अस्पताल में 26, केंदुआडीह 39, गोधर 26 नं 48, सीएचसी सदर 27, झरिया जोरापोखर चासनाला 50 लोगों का सैंपल लिया गया।
कोरोना को हराकर सात हुए डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर आज सात व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज सदर अस्पताल से 3, टाटा अस्पताल जामाडोबा से 2, सेंट्रल व पीएमसीएच कैथ लैब से एक-एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
जिले में एक दर्जन लोगों में दोबारा हुआ कोरोना का संक्रमण
धनबाद के एक दर्जन लोगों में फिर से संक्रमण देखा जा रहा है। सिविल कोर्ट के दो स्टाफ भी दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस रिपोर्ट से जिला प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट सकते में है।
बताया जाता है कि दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों लोगों में कोरोना संक्रमण की शुरुआती जैसे लक्षण ज्यादा नहीं मिल रहे हैं। ऐसे पेसेंट में मामूली खांसी मिल रही है। सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास का कहना है कि दोबारा संक्रमित होना गंभीर मामला है। ऐसे पेसेंट को सीने में संक्रमण ज्यादा हो सकता है। फिलहाल इलाज की कोई कारगर व्यवस्था नहीं हुई है। ऐसे में मास्क लगाना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना ही एकमात्र विकल्प है।
सिविल सर्जन के अनुसार ज्यादा खांसी होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में गवर्नमेंट हॉस्पीटल में आने वाले लोगों को सीने में संक्रमण की जांच कराने की सलाह दी जा रही है। एक्स-रे और दूसरी अन्य जांच में स्पष्ट रूप से संक्रमण का पता चल पा रहा है। सीने में संक्रमण पाये जाने वाले लोगों को वायरस काफी नुकसान पहुंचा रहा है। इसलिए समय रहते यदि इसकी जांच होने से पेसेंट जल्दी ठीक हो सकता है।
हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों के अनुसारअभी तक लगभग एक दर्जन ऐसे लोग दुबारा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनकी संख्या पर डे बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि अपनी शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। इससे संबंधित पोषक आहार लें, योग ध्यान करें, भीड़भाड़ वाले इलाके से बचें।