बिहार बोर्ड के 12वीं में 80.15% स्टूडेंट पास,ई-रिक्शा चलाने वाले के बेटा संगम राज बना आर्ट्स का टॉपर
बिहार बोर्ड 12 वीं (इंटर) का रिजल्ट बुधवार को एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी ने घोषित किया। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 80.15 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 79 परसेंट, कॉमर्स में 90.38 परसेंट, साइंस में 79.81 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए।
पटना। बिहार बोर्ड 12 वीं (इंटर) का रिजल्ट बुधवार को एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी ने घोषित किया। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 80.15 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 79 परसेंट, कॉमर्स में 90.38 परसेंट, साइंस में 79.81 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए।
झारखंड: रांची पुलिस ने कुख्यात टीपीसी कमांडर 10 लाख का इनामी भीखन गंझू को किया अरेस्ट
आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज (96.4%) के साथ टॉप किया है। कटिहार की श्रेया कुमारी (94.2%) सेकेंड, मधेपुरा की रितिका रतन (94%) के साथ थर्ड नंबर पर रहीं। टॉपर संगम राज के पिता जर्नादन साह ई-रिक्शा चलाते हैं। संगम गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज के स्टूडेंट हैं। साइंस में नवादा के सौरभ कुमार और औरंगाबाद के अर्जुन कुमार फस्ट नंबर पर (94.4%) हैं। मोतिहारी के राज रंजन (94.2%) के साथ सेकेंड गया की सजल कुमारी (94%) थर्ड रहीं। कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता (94.6%) फर्स्ट, नवादा के विनीत सिन्हा और गया की मुस्कान सिंह (94.4%) सेकेंड नंबर पर और गोपालगंज की अंजलि कुमारी (94%) थर्ड नंबर पर रहीं।
बेटे को टॉप होने का पता चला तो रो पड़े पिता
आटर्स टॉपर संगम ने कहा कि पिता मेरे पिता को जब मेरे टॉप होने का पता चला तो वे रो पड़े।गोपालगंज के वीएम इंटर स्कूल के छात्र संगम राज ने 96.4 नंबर लाकर इंटर आर्ट्स का स्टेट टॉपर बनने में कामयाबी पायी है। बेहद गरीब परिवार के संगम राज के पिता जर्नादन साह ईरिक्शा चला कर परिवार चलाते हैं। संगम ने बताया कि मैं अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे स्टेट टॉपर होने की सूचना उनके पिता ने फोन पर दी। उस समय मैं कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। पिता के शब्दों से लगा कि उनके रोम-रोम में खुशी दौड़ रही है। संगम ने कहा कि 'कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के बाद भी मैंने नहीं सोचा कि बाधा आई है। अपने आप को हर परिस्थिति में जीने के लिए ढाला। ऑनलाइन पढ़ाई की। मेरे शिक्षकों ने मदद की। मैं और मेरे तीन भाई हैं। एक भाई बड़ा व एक छोटा है। मैं आगे आईएएस बनना चाहता है।
बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट ने बनाया रिकॉर्ड, एग्जाम के 29 दिन बाद ही रिजल्ट
12 वीं में इस बार 80.15% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछली बार से 2.11% ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 2021 में रिजल्ट 78.04% रहा। इस बार साइंस में 83.7%, कॉमर्स में 90.38% और आर्ट्स में 79.53% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।बिहार बोर्ड ने कोरोना काल में देश में सबसे पहले रिजल्ट घोषित किया है। एग्जाम के 29 दिन बाद ही रिजल्ट घोषित किया गया है। बिहार बोर्ड ने इंटर की सत्तर लाख कॉपियों और 70 लाख OMR शीट की जांच मांत्र 19 दिनों में किया गया। इंटर की कॉपियों की जांच 24 फरवरी से 10 मार्च तक हुआ। ऐसा कर बिहार बोर्ड ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
बिहार बोर्ड कोरोना काल मे देश का पहला बोर्ड बन गया है जिसने एग्जाम कराकर रिजल्ट जारी कर दिया है।15 हजार शिक्षकों ने इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन किया है। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर छह कंप्यूटर सिस्टम लगाये गये थे। यहां मूल्यांकन के साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर अंक को भी अपलोड करते चले गये। इसमें किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए बोर्ड ने अपना सॉफ्टवेयर विकसित किया था।
कोरोना काल में रिजल्ट बेहतर रहा
2019 की तुलना में 2020 में 0.68% की बढ़ोतरी हुई थी। 2017 से 2020 की बात करें तो 44.58% रिजल्ट बढ़ा है। 2020 की तुलना में 2021 में 2.40 परसेंट रिजल्ट कम हुआ था।इस साल 2.40 % बढ़ गया।