धनबाद में 81 सीआइएसएफ जवान व उनके फैमिली मेंबर हुए कोरोना संक्रमित, अभी 21 एक्टिव केस
धनबाद में 81 CISF जवान व उनके फैमिली मेंबर कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें 60 ठीक हो चुके हैं। अभी 21 एक्टिव केस हैं।
- बीसीसीएल में 25 सौ सीआइएसएफ जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया
- जवानों के 1047 सदस्यों की भी जांच की गई
- बीसीसीएल में कुल 3547 लोगों की कोरोना जांच हुई
धनबाद। धनबाद में 81 CISF जवान व उनके फैमिली मेंबर कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें 60 ठीक हो चुके हैं। अभी 21 एक्टिव केस हैं।मैनेजमेंट BCCL, मैथन व पंचेत डैम की सुरक्षा में तैनात जवानों, अफसरों व उनके फैमिली मेंबर को कोरोना जांच को लेकर गंभीर है।
22 फरवरी से लेकर अबतक 2722 जवानों और उनके 1106 परिजनों का कोरोना टेस्ट किया गया है। कुल 3828 लोगों की जांच की गई है। इसमें 68 जवान व उनके 13 परिजन कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। अभी 16 जवान व उनके पांच परिजन संक्रमित है, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना से एक जवान की मौत भी हुई है। ज्यादातर छुट्टी से लौट कर आने वाले जवान ही संक्रमित पाये जा रहे हैं। बाहर से आनेवाले जवानों को रखने के लिए नौ स्थानों पर क्वराटांइन सेंटर बनाया गया है।
बीसीसीएल में 25 सौ जवान का हुआ कोरोना टेस्ट
बीसीसीएल में 25 सौ जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया है। सीआइएसएफ जवान न उनके फैमिली के 1047 सदस्यों की भी जांच की गई है। बीसीसीएल में कुल 3547 लोगों की कोरोना जांच हुई है।मैथन में 98 जवान व उनके परिवार के 20 सदस्यों की जांच हुई है, जबकि पंचेत में 124 जवान व 39 परिजनों की जांच हुई है।