अहमदाबाद जिला जज के बेटे के बैंक अकाउंट से 10.95 लाख उड़ाने वाले तीन साइबर क्रिमिनल गिरिडीह से अरेस्ट

पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद जिला जज के बेटे के अकाउंट से 10.95 लाख रुपये उड़ानेवाले तीन अन्य साइबर क्रिमिनलों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गांडेय पुलिस स्टेशन एरिया के रकसकुटो निवासी मंटू मंडल, मरगोडीह निवासी कुलदीप मंडल और जामताड़ा निवासी अजय मंडल को गुरता पुलिस अपने साथ ले गयी है।

अहमदाबाद जिला जज के बेटे के बैंक अकाउंट से 10.95 लाख उड़ाने वाले तीन साइबर क्रिमिनल गिरिडीह से अरेस्ट
  • तीनों आरोपियों के ले गयी गुजरात पुलिस

गिरिडीह।पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद जिला जज के बेटे के अकाउंट से 10.95 लाख रुपये उड़ानेवाले तीन अन्य साइबर क्रिमिनलों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गांडेय पुलिस स्टेशन एरिया के रकसकुटो निवासी मंटू मंडल, मरगोडीह निवासी कुलदीप मंडल और जामताड़ा निवासी अजय मंडल को गुरता पुलिस अपने साथ ले गयी है। तीनों के पास से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड व साइबर क्राइम के अहम कागजात मिले हैं। 
गुजरात पुलिस शनिवार को तीनों गिरिडीह के न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद ले गई। 

केवाइसी अपडेट के नाम पर पेटीएम व बैंक अकाउंट से उड़ायी राशि
अहमदाबाद पुलिस स्टेशन एरिया निवासी धावल जी नानावती के केवाइसी अपडेट करने के नाम पर उनके पेटीएम और बैंक खाते से 10, 95, 261 रुपये की निकासी कर ली गई थी। साइबर क्रिमिनलों ने उन्हें फोन कर कहा था कि पूरा डिटेल नहीं बताने पर 24 घंटे में पेटीएम काम करना बंद कर देगा। वह झांसे में वे आ गये और पूरी डिटेल दे दी थी। मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद अहमदाबाद साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस को गांडेय का लोकेशन मिला। 
अहमदाबाद पुलिस पिछले सप्ताह गांडेय बाजार निवासी शिवम कुमार को अरेस्ट ले गई थी। शिवम की निशानदेही पर अहमदाबाद व गिरिडीह साइबर पुलिस ने गुरुवार को दो को बोकारो के एक कमरे से दबोचा था। एक अन्य को शुक्रवार को गांडेय बाजार बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से पकड़ा गया। वह बैंक से पैसे निकालने गया था। पूछताछ में इनलोगों ने क्राइम में अपनी संलिप्ता स्वीकारा है।