बिहार के Ex DGP गुप्तेश्वर पांडेय JDU में शामिल, सीएम नीतीश कुमार ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

बिहार के डीजीपी पोस्ट से पांच दिन पहले voluntary retirement लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय रविवार 27 सितबर को जेडीयू में शामिल हो गये। सीएम  नीतीश कुमार ने अपने आवास पर गुप्तेrश्वर पांडेय तो जेडीयू की सदस्यता दिलाई। मौके पर एमपी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी उपस्थित थे।

बिहार के Ex DGP गुप्तेश्वर पांडेय JDU में शामिल, सीएम नीतीश कुमार ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
  • अब जेडीयू से सियासी पारी शुरू करेंगे पांडेय
  • कहा मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं,चुनाव लड़ने का फैसला दल को होगा मेरा नहीं

पटना।बिहार के डीजीपी पोस्ट से पांच दिन पहले voluntary retirement लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय रविवार 27 सितबर को जेडीयू में शामिल हो गये। सीएम  नीतीश कुमार ने अपने आवास पर गुप्तेrश्वर पांडेय तो जेडीयू की सदस्यता दिलाई। मौके पर एमपी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी उपस्थित थे। दोनों लीडर श्री पांडेय को लेकर पार्टी के स्टेट ऑफिस पहुंचकर प्रेस से बात की।

मैं दल का अनुशासित सिपाही
ललन सिंह ने कहा कि जहां कहीं भी सांप्रदायिक तनाव की बात सामने आई, गुप्तेश्वर पांडेय ने वहां खुद जाकर पूरी स्थिति को नियंत्रित किया। चुनाव लडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक उनका बायोडाटा नहीं आया है। इस संदर्भ में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है कि वह उनका किस तरह से उपयोग करती है। वह पार्टी के अनुशासित सिपाही के रूप में दल के सभी आदेश को मानेंगे। बकौल गुप्तेश्वर, मैं आरंभ से ही नीतीश कुमार के काम से प्रभावित रहा हूं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के काम में कभी हस्तक्षेप नहीं किया।

बक्सर या शाहपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा
फिलहाल गुप्तेश्वर पांडेय के बक्सर या शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की चर्चा है। बक्सर विधानसभा सीट कांग्रेस व शाहरपुर अभी आरजेडी के कब्जे में है। शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी ने 2015 के चुनाव में यहां जीत दर्ज थी। बीजेपी के विशेश्वर ओझा निकटतम प्रतिद्वंदि रहे थे।  
बेबाक अंदाज के लिए चर्चित हैं गुप्तेश्वर पांडेय
फिलहाल गुप्तेश्वर गुप्तेश्वर पांडेय गूगल पर भी खूब सर्च किए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में  वे गूगल सर्च के टॉप 10 में शामिल रहे।  वे सुशांत सिंह राजपूत मामले के कारण पूरे देश में चर्चा में आये। तब उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस पर बिहार पुलिस को जांच में असहयोग करने का आरोप लगाया था। उन्होंने ही सुशांत के मौत की मामले की सीबीआइ से जांच कराने को सीएम नीतीश से आग्रह किया था। इसके बाद स्टेट गवर्नमेंट ने सेंट्रल से सीबीआ जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती  को कह  दिया  था  कि उनकी औकात नहीं है बिहार के सीएम पर टिप्पणी करने की ।
किसी ने रॉबिनहुड तो किसी ने नया बिहारी बाबू कहा
गुप्तेश्वर पांडेय के डीजीपी पद से वीआरएस लेने के अगले दिन ही उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ। इसमें वे पुलिस की दबंग छवि में दिख रहे हैं। उनपर गाये गये गाने के बोल है गुप्तेश्वर पांडेय हैं, रॉबिनहुड बिहार के। इसे बिग बॉस के एक्स कंटेंस्टेंट दीपक ठाकुर ने गाया है। म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही पांडे्य को किसी ने नया बिहारी बाबू तो किसी ने शॉटगन कहा। फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब पर उनपर खूब लाइक और कमेंट्स बरसें।
पांच दिन पहले ली थी वीआरएस
गुप्तेश्वर पांडेय ने पांच दिन पहले ही बिहार के डीजीपी पद से सेवा समाप्त होने के पांच महीने पहले ही वीआरएस ली है। वीआरएस लेने के बाद से ही उनके जेडीयू या बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी। वह शनिवार 26 सितंबर को जब वे सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की तो जेडीयू में ज्वाइन करने की चर्चा को और बल मिला।