जम्मू-कश्मीर में नए प्रकार का विश्वास पैदा हुआ है:एलजी मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा है कि घाटी के लोगों में अब नये प्रकार का विश्वास पैदा हुआ है। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। यह देश की संसद ने पारित किया है, लेकिन भारत के साथ पूरी तरह से यह काम मुझे करना है।
- जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गाजीपुर में स्वागत समारोह
लखनऊ। जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा है कि घाटी के लोगों में अब नये प्रकार का विश्वास पैदा हुआ है। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। यह देश की संसद ने पारित किया है, लेकिन भारत के साथ पूरी तरह से यह काम मुझे करना है। यह बातें वह बुधवार को लंका मैदान में आयोजित अपने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि मैंने 112 दिनों में अनुभव किया है कि कश्मीर में प्रतिभा बहुत है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी तथा होम मिनिस्टर अमित शाह ने मुझ पर जो भरोसा और विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मैं आप सबसे कह सकता हूं कि जम्मू कश्मीर में जो दायित्व मुझे मिला है वहां ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे गाजीपुर का नाम कलंकित हो। जब मुझे यह दायित्व मिला लोगों ने कहा कि बहुत बड़ी चुनौती है। हमने सोचा चुनौती ही अवसर प्रदान करता है। श्री सिन्हा ने कहा कि यहां तक के रास्ते को मैं अकेले नहीं तय कर सकता। गाजीपुर के बहुत से लोगों ने अपना बहुत कुछ दिया है। अनेक कंटकों के बाद भी सही मार्ग पर चला जाय यह सीख आप सभी से मिली है। यहां के लोगों से माता वैष्णो जी के दर्शन,तथा अमरनाथ की यात्रा का आग्रह भी किया।
कार्यक्रम को एमएलए सुनीता सिंह एवं संगीता बलवंत ने भी संबोधित किया। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने आभार जताया। संचालन डा. हरिनारायण हरीश ने किया। इसके पूर्व उनका अंधऊ हवाई पट्टी व पैतृक गांव मोहनपुरवा में स्वागत किया गया।