धनबाद: बाघमारा को अशांत करने वालों को चिह्नित करे प्रशासन, गोली बम व माफिया की बदौलत नही चलेगी आउटसोर्सिंग: ढुल्लू
बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि बाघमारा को अशांत करने वालों को चिन्हित कर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन जेल भेजें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो बीजेपी और टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
- बीजेपी की ओर से सिजुआ नया मोड़ में बीजेपी की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में गरजे एमएलए
धनबाद। बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि बाघमारा को अशांत करने वालों को चिन्हित कर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन जेल भेजें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो बीजेपी और टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। बाघमारा एमएलए बुधवार को सिजुआ नया मोड़ पर आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह के बहाने बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने जिला पुलिस प्रशासन व कांग्रेस को जमकर कोसा।
एक्स एमएलए जलेश्वर महतो व ओपी लाल, विजय झा को आड़े हाथों लेते हुए ढुल्लू ने कहा कि जब बाघमारा में गोली बम नहीं चलता था तब ये तीनों कहते थे कि आतंक राज है। चुन चुन कर मेरे व भाजपा कार्यकर्ताओं के घर गोली बम चलाया जा रहा है। वर्चस्व के लिए जोगता साइडिंग में कांग्रेसी आपस में ही भिड़ रहे हैं। विजय झा के घर के पास ही भाजपा कार्यकर्ता के आवास पर यह जो उनके चरित्र व मानसिकता को दर्शाता है। एमएलए ने कहा कि तिकड़ी का असली चेहरा अब जनता जान चुका है।जलेश्वर पहले क्या करते थे लोग जानते हैं। मैं जनता के बदौलत चुनाव में हैट्रिक कर एमएलए बना है। बयानबाजी से जनता को गुमराह करने वाले की पोल खुल चुकी है। बाघमारा में मैं लोगों को राजगार देने का काम किया और कर रहा हूं। गोली बम के सहारे गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन व पुलिस सरकार के दबाव में काम नहीं करे, निष्पक्ष जांच करे।
गोली बम व माफिया की बदौलत नही चलेगी आउटसोर्सिंग
उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि माफिया की बदौलत माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग करने का सपना छोड़ दें। यहां के विस्थापित व गरीबों को सम्मान के साथ हक देना होगा, तभी काम करने दिया जायेगा। बाघमारा में कोई भी आउटसोर्सिंग गोली बम या माफिया की बदौलत नही बल्कि रैयत विस्थापित के बल पर चलेगी। आउटसोर्सिंग कंपनियां लोगो को रोजगार नहीं देगी तो कंपनी नही चलेगी। कंपनी चलाने के लिये विस्थापित को पैर पकड़ कर जमीन लेना होगा। गोली बम की बदौलत कोई आउटसोर्सिंग नहीं चलेगी,गोली बम चलाने वालों को प्रशासन जेल भेजे। जरूरत पड़ी तो सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। जन समस्याओं को लेकर ढुल्लू हमेशा जेल जाने का कार्य किया है।बाघमारा की जनता लड़ने मारने को तैयार है ।
समारोह में प्रभात मिश्रा, पप्पू सिंह, राकेश सिंह, श्रीकांत सिंह, रवि महतो, राजेश सिंह, धर्मेंद्र महतो, सूरज महतो, महेश पासवान, हंजला बिन हक, महावीर पासी, राजेश सिंह, उपेन्द्र सिंह, चिंटू सिंह, अरुण सिंह, सोनू सिंह, चुन्नू सिंह, शिवम सिंह, विक्की सिंह, भगवान सिंह, रमेश महतो, शंकर मल्लाह, प्रदीप वर्मा,दिनेश रवानी, भुटका यादव, महेश पासवान, धर्मजीत सिंह, रमेश महतो ,कविता देवी , सपना सिंह, संजय वर्मा, दीपक महतो, मनोज वर्मा,राम सिंह,पिंटू गुप्ता,सुनील रवानी सहित अन्य उपस्थित थे।