धनबाद: डीआरएम आशीष बंसल ने पदभार संभाला, कहा-पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता
धनबाद रेल डिवीजन के नये डीआरएम आशीष बंसल ने बुधवार को पदभार संभाल लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बतायी।
- कोरोना काल में ट्रेनें कम चलने से हो रही है परेशानी
धनबाद। धनबाद रेल डिवीजन के नये डीआरएम आशीष बंसल ने बुधवार को पदभार संभाल लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बतायी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ट्रेनें कम चलने से परेशानी हो रही है। इसके बावजूद पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता होगी।
डीआरएम ने कहा कि धनबाद समेत डिवीजन के सभी स्टेशनों पर वह तमाम सुविधाएं मिलेंगी जो जरुरी हैं। उन्होंने कहा कि धनबाद डिवीजन रेल में पिछले वर्ष नंबर एक पर था। कोशिश होगी कि इस बार भी इसे बरकरार रखा जाए। सभी स्वीकृत योजनाओं को समय पर पूरा कराने का भी प्रयास होगा।
बंसल इंडियन रेलवे इंजीनियरिग सेवा के 1989 बैच के अफसर हैं। इनकी पहली पोस्टिंग बिहार के दानापुर रेल डिवीजन के बक्सर में हुई थी। इसके बाद लखनऊ, फिरोजपुर, मुरादाबाद, और अंबाला रेल डिवीजन में रहे।श्री बंसल लखनऊ के अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) में भी डायरेक्टर ट्रैक मशीन के रूप में भी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में अंडरग्राउंड कॉरिडोर के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उत्तर रेलवे में मुख्य ट्रैक इंजीनियर रहने के दौरान ट्रैक के उन्नत रख-रखाव का प्रशिक्षण लेने जापान भी गये थे।