आकाश अंबानी बने रिलायंस जियो के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने डायरेक्टर पोस्ट से किया रिजाइन

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोटेक लिमिटेड में मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा फेरबदल हुआ है। रिलायंस जियो ने मार्केट रेगुलेटरी सेबी (सेबी) को दी गई जानकारी में बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। इसमें रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।

आकाश अंबानी बने रिलायंस जियो के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने डायरेक्टर पोस्ट से किया रिजाइन

मुंबई। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोटेक लिमिटेड में मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा फेरबदल हुआ है। रिलायंस जियो ने मार्केट रेगुलेटरी सेबी (सेबी) को दी गई जानकारी में बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। इसमें रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।

धनबाद: अग्निपथ योजना के खिलाफ झरिया में कांग्रेस का सत्याग्रह

कंपनी के बोर्ड ने 27 जून से प्रभावी कंपनी के डायरेक्टर के रूप  आकाश की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जियो देश का लीडिंग 4G टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। जियो की तरफ से सेबी को भेजा गया पत्र, जिसमें आकाश अंबानी को कंपनी का चेयरमैन बनाने की बात कही गई है।

मुकेश अंबानी ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी की लीडरशिप में बदलाव की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बड़े टारगेट हासिल करने के लिए नये लीडरशीप  को आगे लाना होगा। उस समय भी कयास लगाये जा रहे थे कि वे जियो की कमान नई पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं।