BJP के 15 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति, विनोद को बिहार व लक्ष्मीकांत को झारखंड की जिम्मेदारी
बीजेपी ने बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत कुल 15 स्टेट में प्रभारी और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। बिहार में विनोद तावड़े व झारखंड में लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रभारी बनाया गया है।
नई दिल्ली। बीजेपी ने बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत कुल 15 स्टेट में प्रभारी और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। बिहार में विनोद तावड़े व झारखंड में लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:मिशन हॉस्पिटल में एडमिट भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु की मां से मिले MLA राज सिन्हा, चीफ सेकरेटरी से फोन की बात
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी एवं सह-प्रभारी को नियुक्त किया है। pic.twitter.com/Rn4uyB8cmL
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
त्रिपुरा के एक्स सीएम बिप्लब कुमार देब को हरियाणा, गुजरात के एक्स सीएम विजय रूपाणी को पंजाब और चंडीगढ़,प्रकाश जावड़ेकर को केरल, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल जबकि संबित पात्रा को पूर्वोत्तर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले आम माथुर को छत्तीसगढ़, महेश शर्मा को त्रिपुरा, राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप, पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, तरुण चुघ को तेलंगाना व अरुण सिंह को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
संबित पात्रा को पूरे पूर्वी भारतीय राज्यों का संयोजक बनाया गया
उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक पार्टी के संगठन मंत्री रहे सुनील बंसल को पिछले दिनों पार्टी महासचिव बनाकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया था।बिहार के एक्स मिनिस्टर मंगल पांडेय को पश्चिम बंगाल और तरुण चुग को तेलंगाना का प्रभारी बना दिया गया है। ऐसे में अब सुनील बंसल को ओडिशा पर ही ध्यान केंद्रित करना होगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पूरे पूर्वी भारतीय राज्यों का संयोजक बनाया है। सह संयोजक के रूप में रितुराज सिन्हा उनके साथ होंगे।
एमपी डॉ राधामोहन अग्रवाल को केरल, पंकजा मुंडे और डॉ. रमाशंकर कठेरिया को मध्य प्रदेश, नरिंदर सिंह रैना को पंजाब, सांसद हरीश द्विवेदी को बिहार, अरविंद मेनन को तेलंगाना, एमएलए नितिन नबीन को छत्तीसगढ़, विजया राहटकर को राजस्थान, अमित मालवीय और आशा लकड़ा को पश्चिम बंगाल और रितुराज सिन्हा को उत्तर पूर्वी प्रदेशों में सह प्रभारी बनाया गया है।