BCCL ने तीन आउटसोर्सिंग कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट, 24 जनवरी 2024 तक कंपनी के किसी भी टेंडर में भाग नहीं ले सकेगी
BCCL ने तीन आउटसोर्सिंग कंपनियों मेसर्स जीटीएस कोल सेल्स, सतनाम ट्रांसपोर्ट व वेरिएंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इन कंपनियों को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है।
धनबाद। BCCL ने तीन आउटसोर्सिंग कंपनियों मेसर्स जीटीएस कोल सेल्स, सतनाम ट्रांसपोर्ट व वेरिएंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इन कंपनियों को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है।
झारखंड में क्षेत्रीय भाषाओं की सूची से हटेगी मगही और भोजपुरी: जगरनाथ महतो
मेसर्स जीटीएस कोल् सेल्स, सतनाम ट्रांसपोर्ट व वेरिएंट 24 जनवरी20 24 तक बीसीसीएल के किसी भी टेंडर में भाग नहीं ले सकेगी। इस संबंध में बीसीसीएल की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। तीनों कंपनियों ने बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया के कोल्ड डम्पों से बीएनआर रेलवे साइडिंग तक लॉन्ग टर्म कोल्ड ट्रांसपोर्ट व क्रशिंग के लिए 150 . 78 करोड रुपये के वर्क लेने के लिए नियम का उल्लंघन किया है।