धनबाद:कोविड हॉस्पीटल एवं कोविड हेल्थ सेंटर पर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन होगा लैश

कोरोना संक्रमित पेसेंट को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सलाह उपलब्ध कराने के लिए कोविड हॉस्पीटल एवं कोविड हेल्थ सेंटर पर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगेगा। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह सदर अस्पताल, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, बीसीसीएल अस्पताल भूली तथा निरसा पॉलिटेक्निक में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन तत्काल स्थापित करने का आदेश दिया है।

धनबाद:कोविड हॉस्पीटल एवं कोविड हेल्थ सेंटर पर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन होगा लैश

धनबाद। कोरोना संक्रमित पेसेंट को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सलाह उपलब्ध कराने के लिए कोविड हॉस्पीटल एवं कोविड हेल्थ सेंटर पर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगेगा। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह सदर अस्पताल, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, बीसीसीएल अस्पताल भूली तथा निरसा पॉलिटेक्निक में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन तत्काल स्थापित करने का आदेश दिया है।

इस संबंध में डीसी ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले कुछ दिनों में 500 से अधिक बेड़ों को तैयार करने की योजना बनाई है। योजना के तहत कोविड अस्पताल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संक्रमित पेसेंट को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के माध्यम से मेडिकल सलाह उपलब्ध कराने की योजना है। इसके लिए उपरोक्त हॉस्पीटल में 24 घंटे के अंदर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड, धनबाद के जीएम को आदेश दिया है। साथ ही हर सेंटर पर टेकनीकल अफसर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो किसी भी प्रकार की टेकनीकल गड़बड़ी का अविलंब निराकरण कर सकेंगे।
सात एरिया कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने सात क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।

कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त एरिया

वार्ड 19 -कबाड़ीपट्टी रोड, नियर मस्जिद, नया बाजार। वार्ड 19 - सुभान अपार्टमेंट, नियर क्लिनी लैब, नया बाजार। वार्ड 20 - जगदंबा अपार्टमें*, नियर देव विहार केंपस, झारूडीह। वार्ड 23 -सुबला गार्डन, सी ब्लॉक। वार्ड 26- रामतोष बनर्जी रोड, नियर गीतांजलि अपार्टमेंट। वार्ड 28 - धनबाद एसबीआई का गेस्ट हाउस और रिजनल ऑफिस। वार्ड 03 - कतरास अंचल में सलानपुर।