धनबाद में 16 अगस्त को रिकार्ड 190 पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1932 पहुंची

धनबाद ले में 16 अगस्त को 190 नये पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1932 पहुंच गयी है।  RAT से जांच में 144 RTPCR जांच में 40 व ट्रनेट से जांच  में छह पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

धनबाद में 16 अगस्त को रिकार्ड 190 पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1932 पहुंची
  • जेल में बंद एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस के एक आरोपित समेत 17बंदी संक्रमित
  • पुलिस लाइन में 17 अफसर और कांस्टेबल संक्रमित

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद मेंरविवार को रिकार्ड कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। जिले में 16 अगस्त को 190 नये पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1932 पहुंच गयी है।  RAT से जांच में 144 RTPCR जांच में 40 व ट्रनेट से जांच  में छह पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

जिले में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है। पुलिस लाइन के बाद अब जेल में भी कोरोना की इंट्री हो गयी है। एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर केस के एक आरोपित भी संक्रमित मिले हैं। आज जेल के 17 बंदी पॉजिटिव पाये गये हैं। हीरापुर से पांच, पुलिस लाइन से 17, हाउसिंग कॉलोनी दो,सिटी सेंटर से तीन, विशुनपुर से एक, धैया से चार, मेमको मोड़ से एक, बारामुड़ी से दो,बरमसिया से एक, मनईटांड़ से एक, आगंनबाड़ी मटकुरिया के समीप से एक, कतरास रोड से एक, धनसार से दो पॉजिटिव पाये गये हैं। कुसुम बिहार से एक, सरायढेला  प्रगति नर्सिंग होम से एक, स्टील गेट से एक, PMCH से दो, बीसीसीएल टाउनशीप कोयलानगर से एक, भुईफोड़ से एक, ढांगी मोड़ से एक, पेठिया बस्ती पुटकी से एक, शा्स्त्रीनगर पंजाबी धौड़ा परसिया से एक, लोयाबाद से  चार,जोगता से एक संक्रमित मिले हैं। 

बगाडीगी कोलियरी से दो, बागडीगी बस्ती से एक, जामाडोबा से चार, लाला बंगला उपर डुमरी बस्ती से एक, कालीमेला न्यू विलेज से दो, डिगवाडीह से छह, जोड़ापोखर बस्ती से एक, स्टेशन रोड भागा से एक, रूडी बस्ती से एक, पंजाबी धौड़ा से एक, नुनुडीह से एक, सुपर फासफेट कॉलोनी सिंदरी से एक, बीआटी डिसपेंसरी एरिया से एक, रखितपुर से दो, गुलुडीह से दो, बलियापुर से  एक, पीएचसी बलियापुर से दो,   फुलारीबाग  झरिया से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
महुदा बगड़ा से एक, सिजुआ से एक, तेतुलमारी से एक, राजंगज से तीन, कतरास से एक, हरिणा बस्ती से आठ, उपर देवघरा से दो, कचरा बस्ती से एक, राधानगर से भातुडीह से एक, लुतीपहाड़ी से एक, तिवारीडीह से एक, सीआइएसएफ कैंप भीमकनाली से तीन, आकाशकिनारी CISF कैंप से तीन, न्यू  ब्लॉक ऑफिस कोरेंटिन सेंटर से पांच पेसेंट मिले हैं। कालूबथान से एक, एमपीएल से तीन संक्रमित की पुष्टि हुई है।  
अब तक 27 की मौत हो चुकी है। लगभग 1300 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी साढ़े पांच सौ एक्टिव केस हैं। 

4255 की हुई आरएटी किट से जांच
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आरएटी किट टेस्टिंग अभियान में रविवार को 144 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये।अभियान के तहत डीवीसी, सीआईएसएफ के आठ कैंप, कोयला भवन, सीआरपीएफ, एसीसी, टाटा स्टील सहित 25 स्थान पर 4255 लोगों की जांच की गई। जिसमें 144 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जांच के क्रम में सीआईएसएफ के भीमकनाली में तीन, आकाश किनारी तीन, मुनिडीह 2, कोयला नगर 4, कोयला भवन 2, सीआरपीएफ के तोपचांची कैंप में 3, प्रधानखंटा में दो, एसीसी में 5, टाटा स्टील में 17, रेलवे में 24, मंडल कारा धनबाद में 17, जैप 3 में दो, हर्ल में 5, पुलिस लाइन में 12, एमपीएल में तीन, गोविंदपुर प्रखंड में आठ, धनबाद में 11, झरिया में 4 तथा बाघमारा में 17 पॉजिटिव व्यक्ति मिले।

अभियान के तहत डीवीसी में 164, सीआईएसएफ के 8 कैंप में 749, सीआरपीएफ के 2 कैंप में 124, कोयला भवन में 70, एसीसी में 150, टाटा स्टील में 446, रेलवे में 299, मंडल कारा धनबाद में 76, जैप 3 में 90, हर्ल में 497, पुलिस लाइन में 50, एमपीएल में 269, गोविंदपुर प्रखंड में 260, धनबाद में 334, झरिया में 221 तथा बाघमारा में 456 लोगों की आरएटी किट से जांच की गई।