नई दिल्ली: 2022 में पांच स्टेट के विधानसभा चुनाव पर बीजेपी लीडरशीप ने किया मंथन, गवर्नमेंट और संगठन के बीच कोआर्डिनेशन पर जोर
बीजेपी लीडरशीप ने 2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गवर्नमेंट और संगठन के ल बेहतर कोआर्डिनेशन बनाने पर जोर दिया है। बीजेपी के सीनीयर लीडर सेंट्रल मिनिस्टरों की शनिवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में गहन मंथन किया।
नई दिल्ली। बीजेपी लीडरशीप ने 2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गवर्नमेंट और संगठन के ल बेहतर कोआर्डिनेशन बनाने पर जोर दिया है। बीजेपी के सीनीयर लीडर सेंट्रल मिनिस्टरों की शनिवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में गहन मंथन किया।
अगले साल उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्य के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव होने हैं। बीजेरपी विभिन्न स्तरों पर अपनी तैयारियों को परख रही है। बैठक में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियां ही बैठक का मुख्य एजेंडा था।बैठक में चर्चा का मुख्य मुद्दा पार्टी नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों के बीच समन्वय को मजबूत करना था। वा सरकारी योजनाओं के प्रभाव में सुधार लाकर लोगों का अधिकतम समर्थन हासिल करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में खासकर बीजेपी शासित स्टेट में कोरोना के कारण पैदा हुईं चुनौतियों से निपटने की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बीजेपी शासित स्टेट में सरकारों द्वारा महामारी के दौरान की गई लोगों की मदद और महामारी के प्रभाव को न्यूनतम करने के प्रयासों को रेखांकित करने की जरूरत पर जोर दिया गया।
तालमेल की जरूरत पर जोर
बताया जाता है कि मिनिस्टर्स से कहा गया है कि वे पार्टी एमपी और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय को बेहतर बनाएं। बेहतर तालमेल बनायें रखें। सेंट्रल गवर्नमेंट की कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए एमपी व एमएलए समेत संगठन के सहयोग की जरूरत पर जोर दिया गया।पार्टी इन कार्यो के लिए रोडमैप बनायेगी। इसका जायजा भी लिया जायेगा।
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बुलाई गई इस बैठक में होम मिनिस्टर अमित शाह , डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, हरदीप सिंह पुरी, धर्मेद्र प्रधान, किरण रिजिजू और प्रल्हाद जोशी के व भूपेंद्र यादव समेत अन्य सीनीयर लीडर उपस्थित थे।