BJP संसदीय बोर्ड का एलान, चुनाव समिति भी गठित, शिवराज सिंह और गडकरी का नाम नहीं

बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति गठित कर दी है। पार्टी ने दोनों समिति के सदस्यों के नाम का एलान किया है। संसदीय बोर्ड व चुनाव समिति में कुछ नये चेहरों को जगह दी गई है। जबकि कुछ नेताओं का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया है। संसदीय बोर्ड के सदस्यों की सूची से एमपी के एक्स सीएम शिवराज सिंह चौहान और सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी का नाम हटाया गया है।

BJP संसदीय बोर्ड का एलान, चुनाव समिति भी गठित, शिवराज सिंह और गडकरी का नाम नहीं

नई दिल्ली। बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति गठित कर दी है। पार्टी ने दोनों समिति के सदस्यों के नाम का एलान किया है। संसदीय बोर्ड व चुनाव समिति में कुछ नये चेहरों को जगह दी गई है। जबकि कुछ नेताओं का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया है। संसदीय बोर्ड के सदस्यों की सूची से एमपी के एक्स सीएम शिवराज सिंह चौहान और सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी का नाम हटाया गया है।

यह भी पढें:झारखंड कांग्रेस अनुशासन समिति के प्रसिडेंट बने ब्रजेंद्र सिंह , जिला अध्यक्ष से हुआ बड़ा प्रमोशन

संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा को बनाया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और होम मिनिस्टर भी इसमें शामिल हैं।संसदीय बोर्ड में जेपी नड्डा (अध्यक्ष),नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह,अमित शाह, बीएस येदयुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल,के लक्ष्मण,इकबाल सिंह लालपुरा,सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, बीएल संतोष (सचिव)।

सेंट्रल इलेक्शन कमेटी का भी एलान
बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति का भी एलान किया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को इसमें शामिल किया गया है। केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष भी जेपी नड्डा होंगे। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति में कुल 15 सदस्य हैं। इनमें जेपी नड्डा, नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदयुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और वनथी श्रीनिवास।