किडनैपिंग के आरोपित हैं बिहार के लॉ मिनिस्टर कार्तिकेय सिंह, CM को जानकारी नहीं, BJP का हमला
बिहार की महागठबंधन सरकार में लॉ मिनिस्टर गए आरजेडी के कार्तिकेय सिंह उर्फ कार्तिक मास्टर वर्ष 2014 के किडनैपिंग के एक मामले में वे आरोपित हैं। दानापुर कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए एक सितंबर तक के लिए राहत दे दी।
पटना। बिहार की महागठबंधन सरकार में लॉ मिनिस्टर गए आरजेडी के कार्तिकेय सिंह उर्फ कार्तिक मास्टर वर्ष 2014 के किडनैपिंग के एक मामले में वे आरोपित हैं। दानापुर कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए एक सितंबर तक के लिए राहत दे दी।
यह भी पढ़ें:BJP संसदीय बोर्ड का एलान, चुनाव समिति भी गठित, शिवराज सिंह और गडकरी का नाम नहीं
बाहुबली एक्स एमएलए अनंत सिंह के खास कार्तिकेय सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। हलफनामा में सारी बातों की जानकारी दी गई है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। वहीं बीजेपी ने कहा है कि नई सरकार में जंगलराज की वापसी हो रही है। वहीं
2014 में हुए किडनैपिंग से जुड़ा है मामला
आरोप है कि 2014 में बाहुबली एक्स एमएलए अनंत के साथ कार्तिकेय व अन्य बिहटा में राजू सिंह का किडनैपिंग करने गये थे। इस मामले में बिहटा पुलिस स्टेशन में एफआइआर की गई थी। उसमें कार्तिकेय भी आरोपित है। घटना के दौरान अनंत सिंह के काफिले की एक गाड़ी गुस्साए लोगों ने फूंक दी थी। किडनैपिंग इस के मामले में कार्तिकेय सिंह के खिलाफ वारंट निकला था। उन्हें कोर्ट में सरेंडर करना था। इसी दौरान 10 अगस्त को महागठबंधन की सरकार बन गई। दो दिन बाद 12 अगस्त को कोर्ट ने कार्तिक सिंह को एक सितंबर तक के लिए राहत दे दी। इसके बाद 16 अगस्त को कार्तिक ने मिनिस्टर की पोस्ट की शपथ ली। कार्तिकेय सिंह को लॉ मिनिस्टर बनाया गया।
अनंत सिंह के करीबी हैं कार्तिकेय
कार्तिकेय सिंह उर्फ मास्टर कार्तिक स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद सदस्य चुने गये थे। बाहुबली अनंत सिंह के काफी करीबी माने जाने वाले मास्टर कार्तिक ने स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की है। रुद्रावती हाईस्कूल मोकामा से 1980 में मैट्रिक की एग्जाम पास करने के बाद उन्होंने इंटर किया और 1985 में आरआरएस कालेज मोकामा से कला विषय में स्नातक किया। सिवनार गांव के रहने वाले मास्टर कार्तिक खेती, बिजनस के साथ ही समाज सेवा से जुड़े हैं। वह 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह के साथ आरजेडी में आ गए। वह 2022 में विधान परिषद चुने गये। इस बार नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी बन गये। मास्टर कार्तिक के खिलाफ पटना के कोतवाली समेत मोकामा और बिहटा में मामले दर्ज हैं।
लालू यादव का जवाब- 'सुशील मोदी झूठा है'
बीजेपी के राज्यसभा एमपी सुशील मोदी की ओर से कार्तिकेय सिंह को वारंटी बताए जाने पर लालू यादव ने कहा कि वह झूठे हैं। दिल्ली से पटना रवाना होते वक्त लालू यादव ने कहा, 'तानाशाह सरकार को हटाना है।दिल्ली से पटना रवाना होते वक्त आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा, 'तानाशाह सरकार को हटाना है। हटाना है, मोदी को हटाना है।' जब उनसे पूछा गया कि सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी कोटे से बिहार में कानून मंत्री बने कार्तिकेय सिंह किडनैपिंग के मामले में वारंटी हैं। इस पर लालू यादव ने कहा कि छोड़िए सुशील मोदी क्या बोलता है, उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है। सुशील मोदी झूठा है।