BPSC 67th Final Result 2023: 67वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी, अमन आनंद ने किया टॉप, टॉप-10 में छह लड़कियां
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। BPSC 67 वीं में पटना जिले के बाढ़ ब्लॉक के बेढ़ना गांव के अमन आनंद ने टॉप किया है। दूसरी, तीसरी, सातवीं और आठवीं रैंक पर महिला कैंडिडेट ने कब्जा किया है।
- 13 कैंडिडेट्स का रिजल्ट विविध कारणों से किया गया कैंसिल
- 802 पोस्ट के लिए 2090 कैंडिडेट्स इंटरव्यू में हुए थे शामिल
- 553 नंबर रहा जनरल कटेगरी के कैंडिडेट्स का कटऑफ
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। BPSC 67 वीं में पटना जिले के बाढ़ ब्लॉक के बेढ़ना गांव के अमन आनंद ने टॉप किया है। दूसरी, तीसरी, सातवीं और आठवीं रैंक पर महिला कैंडिडेट ने कब्जा किया है।
टॉप-10 में इस बार चार महिला कैंडिडेट शामिल हैं। BPSC के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि इंटरव्यू के लिए 2104 कैंडिडेट्स को आमंत्रित किया गया था। इसमें 2090 शामिल हुए। 13 कैंडिडेट्स का रिजल्ट विविध कारणों से कैंसिल किया गया है। 802 रिक्तियों के विरुद्ध 799 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है।
दिव्यांग केटेगरी के तीन पद रिक्त
मूक बधिर दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट्स की अनुपलब्धता के कारण तीन पद रिक्त रहे। इसमें सामान्य श्रेणी में राजस्व अधिकारी तथा पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के दो पद शामिल हैं। सचिव ने बताया कि जिनका परीक्षाफल रद्द किया गया है, उन्हें छोड़कर सभी का मार्कशीटजल्द ही आयोग की वेबसाइट पद अपलोड कर दिया जायेगा। 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर लीक होने से सुर्खियों में रहा था।
जनरल और ईडब्ल्यूएस का समान रहा कटऑफ
बीपीएससी ने मेधा सूची के साथ सभी श्रेणी का कटऑफ भी जारी किया है। सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ समान रहा है। दोनों ही श्रेणी में पुरुष का 553 और महिला का 535 अंक है, जबकि मुख्य परीक्षा में सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस के कटऑफ में 24 अंक का अंतराल रहा था। एससी पुरुष व महिला का कटऑफ क्रमश: 510 व 501, एसटी का 507 व 474, ईबीसी का 541 व 526, बीसी का 550 व 532 तथा अति पिछड़ा महिला का 532 अंक कटऑफ रहा है।
बीपीएसी के 10 टॉपर्स
फस्ट रैंक- अमन आनंद
बीपीएससी 67 वीं में पटना जिले के बाढ़ के अमन आनंद फस्ट रैंक (टॉप) लाया है। बेढ़ना गांव के जाहिदपुर टोला निवासी अमन इससे पहले भी बीपीएससी में सफलता हासिल की थी। अभी वह मधुबनी में आरडीओ (RDO) के पद पर प्रोबेशन पीरियड में थे। अमन को यह उम्मीद नहीं थी कि वे टॉप करेंगे, लेकिन सफलता के प्रति आश्वस्त थे। अमन आनंद के पिता बबलू कुमार दिल्ली में शिक्षक हैं, जबकि मां गृहणी हैं, उनकी एक बड़ी बहन और बहनोई आर्मी में डॉक्टर हैं। वे भाई-बहन में सबसे छोटे हैं, उनसे एक बड़े भाई संदीप कुमार अभी तैयारी में लगे हुए हैं।
सेकेंड रैंक : निकिता कुमारी
जहानाबाद की निकिता कुमारी सेकेंड रैंक की है। बीपीएससी द्वारा जारी ऑडिटर रिजल्ट में सफलता के बाद फिलहाल उसकी बीपार्ड गया में ट्रेनिंग चल रही है। तीसरे प्रयास में उन्होंने यह सफलता अर्जित की है। डीएवी जहानाबाद से 12वीं तक की पढ़ाई के बाद पटना वीमेंस कालेज, पटना से गणित में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बीएड की उपाधि भी प्राप्त की है। निकिता के पिता अजय कुमार देव जहानाबाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष व माता अनीता कुमारी गृहिणी हैं।
थर्ड रैंक : अंकिता चौधरी
खगड़िया जिले के परबत्ता ब्लॉक के नयागांव के श्रीमणि टोला निवासी अंकिता चौधरी ने पहले ही प्रयास में थर्ड रैंक प्राप्त की है। 67वीं मुख्य परीक्षा में भी उनका चयन हुआ है। उनके पिता विनोद कुमार चौधरी बोकारो, झारखंड में शिक्षक हैं। मां सुचिता चौधरी गृहिणी हैं। बिरसा ग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से स्नातक के बाद जेवियर इंस्टीट्यूट से एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट रही। अब यूपीएससी में सफलता पाना उनका मेन टारगेट है।
5वीं रैंक : ऋषभ आनंद
पांचवीं रैंक हासिल करने वाले बेगूसराय के बागबारा गांव के ऋषभ आनंद फिलहाल अपर परिवहन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बीपीएससी 66वीं में उन्होंने 46वीं रैंक प्राप्त किया था, उनका यह दूसरा प्रयास है। गांव में रहकर स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाले ऋषभ ने कोलकाता से बीटेक किया है। ऋषभके पिता संजय कुमार चौधरी किसान और मां अर्चना कुमारी शिक्षिका हैं।
सातवीं रैंक : अपेक्षा मोदी
झारखंड के कोडरमा निवासी अपेक्षा मोदी ने पहले ही प्रयास में सातवीं रैंक प्राप्त की है। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई डीएवी कोडरमा से पूरी करने के बाद एनआइएएमटी, रांची से बीटेक के बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुटी थी। अपेक्षा के पिता रविशंकर प्रसाद झारखंड में प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा मां मंजू देवी गृहणी हैं।
आठवीं रैंक: सोनल सिंह
बीपीएससी 67वीं में आठवीं रैंक प्राप्त करने वाली सोनल सिंह भोजपुर जिले के जगदीशपुर की रहने वाली है। अभी वह पटना में अपने फैमिली के साथ रह रही हैं। सोनल बीटेक की है। पिता धनंजय सिंह व माता नीलू सिंह का मार्गदर्शन सफलता में महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए कौन क्या कहता और करता है से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम क्या सोचते हैं।
9वीं रैंक : मुकेश कुमार यादव
67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नौवीं रैंक प्राप्त करने वाले मुकेश कुमार यादव समस्तीपुर जिले के विठान ब्लॉक के खुटौना गांव के रहने वाले हैं। पिछले साल 66वीं में उन्होंने 231वीं रैंक प्राप्त की थी, फिलहाल मधुबनी में सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। दरभंगा से भौतिकी में स्नातक मुकेश कुमार के पिता रामनंदन यादव किसान व मां रामवेसर देवी गृहिणी हैं।
10वीं रैंक : तरुण कुमार पांडेय
सारण जिले रिविलगंज प्रखंड के गोदना ब्रह्ममटोली के तरुण कुमार पांडेय ने गांव में रहकर सिविल सेवा की तैयारी की है। 66वीं में उन्होंने 87वीं रैंक प्राप्त की थी। वर्तमान में मोतिहारी के चकिया ब्लॉक में बीपीआरओ के पद पर कार्यरत हैं। छपरा से ही स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने वाले तरुण के पिता शंभू नाथ पांडेय किसान और माता नंदनी देवी पूर्व वार्ड पार्षद हैं।