Gangs of Wasseypur Dhanbad : बैंक मोड़ में कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को मारी गोली, मेजर ने ली जिम्मेवारी 

कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ में शनिवार की रात क्रिमिनलों ने कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मार दी है। लोकल लोगों ने घायल दीपक को इलाज के लिए जोड़ाफाटक रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। 

Gangs of Wasseypur Dhanbad : बैंक मोड़ में कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को मारी गोली, मेजर ने ली जिम्मेवारी 
गोली लगने से जख्मी दीपक अग्रवाल।
  • पर्चा जारी कर बैंक मोड़ के कई बिजनसमैन को धमकी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ में शनिवार की रात क्रिमिनलों ने कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मार दी है। लोकल लोगों ने घायल दीपक को इलाज के लिए जोड़ाफाटक रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad : पांच सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, अलकडीहा, भौंरा व रामकनाली ओपी में नये प्रभारी की पोस्टिंग

गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार के गुर्गे मेजर ने पर्चा जारी कर दीपक को गोली मारने की जिम्मेवारी ली है। बैंक मोड़ के कई बिजनसमैन को धमकाया है।हालांकि पर्चा की सत्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं। कथित मेजर नामक गैंग्स ऑफ वासेपुर के क्रिमिनल को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।  गोली रगने से जख्मी दीपक को एशियन जालान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल कस्टमर बनकर आये क्रिमिनलों ने नजदीक से गोली मारी है। दीपक के जबड़े में गोली लगी है। दुकानदार को को गोली मारे जाने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी।

घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की। लोकल लोगों ने घायल दीपक को इलाज के लिए जोड़ाफाटक रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। दीपक को एशियन जालान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। यहां से भी बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया है। डीएसपी अरबिंद बिन्हा समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे व छानबीन की। पुलिस अफसरों ने कार सेंटर व आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला है। दीपक को गोली किसने व क्यों मारी यह पता नहीं चल पाया है। मामले में पुलिस भी कुछ स्पष्ट नहीं कर रही लोकल दुकानदारों का कहना है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हो सकती है।

धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने कहा है कि कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल पर बैंकमोड़ स्थित उनके प्रतिष्ठान पर सरेआम रात्रि आठ बजे रंगदारी के लिए गोली चली। दीपक को जलान अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद कोलकाता बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया। डीजीपी से फोन पर बातचीत कर जल्द करवाई करने के लिए कहा। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं।

धनबाद पुलिस प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी

धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान का प्रमुख शूटर कथित मेजर और आर्म्स सप्लायर विकास सिंह समेत पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेजा है। नासिर उर्फ मेजर के जेल भेजे जाने के बाद भी शनिवार को प्रिंस के के मेजर के नाम से ही एक पत्र वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कुख्यात प्रिंस का मेजर ने इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए बिजनसमैन को धमकी दी है की जो भी रंगदारी नहीं देगा उसका यही अंजाम होगा। इसमें कई बिजनसमैन का नाम भी है। अब सवाल है कि पिछले दो साल से धनबाद से फरार होने के बाद विदेश में रहकर प्रिंस अपने गैंग को कैसे ऑपरेट कर रहा है। कथित मेजर के नाम से दो बार क्रिमिनलों को जेल भेजने के बाद फिर से नया “मेजर” कैसे सामने आ गया। क्या छद्म नाम से कोई तीसरा व्यक्ति इस काम को अंजाम दे रहा है। धनबाद पुलिस प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अब तक उसके गैंग के दर्जनों सदस्य को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।

दो साल से फरार चल रहे गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर प्रिस खान अपने रंगदारी के कारोबार को बढ़ाने के दहशत फैलाने का काम कर रहा है। पुलिस ने इसके पूर्व भी गोविंदपुर के खालसा होटल, बैंकमोड़ के आभूषण दुकान के पास फायरिंग और तोपचांची व GT रोड में हुए फायरिंग और बमबाजी कांड का उद्भेदन करते हुए कई क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेजा है।