BPSC Teacher Recruitment 2023: टीचर बहाली का नोटिफिकेशन जारी, एक लाख 70 हजार से ज्यादा पोस्ट
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को एक लाख 70 हजार 461 पदों पर टीचर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। BPSC ने बहाली के लिए कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन मंगाये हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स 15 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को एक लाख 70 हजार 461 पदों पर टीचर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। BPSC ने बहाली के लिए कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन मंगाये हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स 15 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।
जिन पदों के लिए मांगे आवेदन
प्राथमिक शिक्षक : 79,943 रिक्ति
माध्यमिक शिक्षक : 32,916 रिक्ति
उच्च माध्यमिक शिक्षक : 57,602 रिक्ति
कुल पदों की संख्या : 1,70,461 रिक्ति
योग्यता
प्राथमिक : इंटरमीडिएट, सीटीईटी या समकक्ष, बीएड या डीएलएड
माध्यमिक : स्नातक, एसटीईटी या समकक्ष व बीएड
उच्च माध्यमिक : स्नातकोत्तर, एसटीईटी या समकक्ष व बीएड
टीचर बहाली का सिलेबस
शिक्षक नियुक्ति के लिए एससीईआरटी और एनसीईआरटी की पुस्तकें ही सिलेबस होंगी। अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) से प्रकाशित कक्षा एक से पांच तक की पुस्तकें के चैप्टर ही सिलेबस होगा। प्रश्नों का स्तर न्यूनतम अर्हता तक हो सकती है। माध्यमिक का सिलेबस राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) से कक्षा नौ एवं 10 की पुस्तकें होंगी। अभ्यर्थी जिस संकाय में नियुक्ति के लिए आवेदन करेंगे, उससे संबंधित विषय से ही प्रश्न पूछे जायेंगे।
उच्च माध्यमिक का सिलेबस एनसीईआरटी की क्लास 11वीं और 12वीं की पुस्तकें होंगी। यहां प्रश्न विषयवार पूछे जायेंगे। अभ्यर्थी जिस विषय के शिक्षक के लिए आवेदन करेंगे, उनसे पेपर टू में उसी विषय से संबंधित 80 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे।पेपर वन भाषा से संबंधित और सभी अभ्यर्थियों के लिए एक ही होगा। वहीं, पेपर टू दो भाग में होगा। पहले भाग में संबंधित संकाय या विषय से संबंधित एक-एक अंक के 80 प्रश्न होंगे। दूसरे भाग में 40 प्रश्न रीजनिंग, जनरल एप्टीट्यूट आदि से संबंधित होंगे।
अफवाह पर नहीं दें ध्यान, वेबसाइट के संपर्क में रहें
बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर एग्जाम से संबंधित कई अफवाहें प्रसारित की जा रही हैं। कैंडिडेट अपना ध्यान सिर्फ तैयारी पर केंद्रित रखें। नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित तमाम जानकारी समय-समय पर वेबसाइट (https://www.bpsc.bih.nic.in) के माध्यम से दी जाएगी। परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। रिजल्ट का प्रकाशन नवंबर अंतिम सप्ताह में संभावित है।उन्होंने कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि आयोग की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना का बारीकी से अध्ययन कर लें। आवेदन के लिए जिन प्रमाण पत्रों की जरूरत है। यदि वह उपलब्ध नहीं है तो उसे बनाने के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा, उसे बनवा लें।
एजुकेशन डिपार्टमेंट और आयोग में मतभेद नहीं
अतुल प्रसाद ने कहा कि शिक्षा विभाग और बीपीएससी में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर किसी तरह का मतभेद नहीं है। विभाग और आयोग का कार्यक्षेत्र अलग-अलग है। दोनों अपने-अपने कार्यक्षेत्र में रहकर विमर्श कर नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं।उन्होंने छह माह में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने पर कई संगठनों और प्रतिनिधियों द्वारा संदेह जताए जाने के सवाल पर कहा कि पिछले एक साल के आयोग के ट्रैक रिकॉर्ड ही इसका जवाब है।आयोग की कई परीक्षाओं में छह लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल होते हैं। उनका रिजल्ट जब तीन-चार माह में जारी हो सकता है तो शिक्षक नियुक्ति का क्यों नहीं?