धनबाद:BCCL के एक्स डायरेक्टर की बेटी से रेप के आरोपी बादल गौतम अंडरग्राउंड, SSP को पत्र भेजकर अपनी जान पर बताया खतरा
बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की बेटी से रेप, वसूली व ब्लैकमेलिंग के आरोप में घिरे कंट्रेक्टर बादल गौतम को धनबाद पुलिस खोज रही है। अपनी गिरफ्तारी से बचने व धनबाद पुलिस के पीछे पड़ने के बाद बादल अपना मोबाइल का स्विच ऑफ कर अंडरग्राउंड हो गया है।
- धनबाद पुलिस कर रही है तलाश
- बिहार के बाहुबली अनंत सिंह व पीड़ित पक्ष समेत कई अन्य लोगों से अपनी जान को खतरा बताया
धनबाद। बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की बेटी से रेप, वसूली व ब्लैकमेलिंग के आरोप में घिरे कंट्रेक्टर बादल गौतम को धनबाद पुलिस खोज रही है। अपनी गिरफ्तारी से बचने व धनबाद पुलिस के पीछे पड़ने के बाद बादल अपना मोबाइल का स्विच ऑफ कर अंडरग्राउंड हो गया है। वहीं दूसरी ओर बादल पोस्टल डिपार्टमेंट के माध्यम से एसएसपी को लेटर लिखकर सफाई दे रहा है। लेटर में बादल ने खुद की जान को खतरा बताया है। हालांकि रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप पर बादल ने लेटर में कुछ नहीं कहा है।
रेप केस के आरोपी बादल गौतम ने एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को रजिस्टर्ड पोस्ट से लेटर देकर अपने और अपनी फैमिली की सुरक्षा की गुहार लगायी है। लेटर में बादल ने अब तक की क्राइम केस का उल्लेख किया है। उसने बिहार के बाहुबली व धनबाद के दबंग कंट्रेक्टर समेत कई अन्य लोगों से अपनी जान को खतरा बताया है। बादल ने कहा है कि हजारीबाग में जब उनका रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था तक कुख्यात अपराधी सुरेश साव ने रंगदारी मांगी थी। मामले में एफआइआर दर्ज करायी तो पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके गुर्गों ने उनकी मर्डर करने का प्रयास किया। बैंक मोड़ में उन पर झूठा एफआइआर करवाया गया है। बादल गौतम ने लेटर में कहा है कि उपरोक्त सभी मामलों को लेकर वे सीनीयर पुलिस अफसरों को पहले ही लेटर दे चुके हैं। उन्होंने एसएसपी से अपनी व फैमिली की सुरक्षा तथा न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता व उसके दोस्त की जान को खतरा, सुरक्षा की मांग
उल्लेखनीय है कि बादल के खिलाफ बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में रिटायर्ड बीसीसीएल अफसर की पुत्री ने रेप, किडनैप व वसूली की एफआइआर दर्ज करायी है। पीड़िता व उसके फ्रेंड ने बादल व उसके लोगों से अपनी जान पर खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है।