चोरी कर प्लेन से फरार हो रहा था बेंगलुरू, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट रूकवा पुलिस ने चोरों को किया अरेस्ट
दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने यमुनापार में घर में ताबड़तोड़ चोरी की अंजाम देनेवाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस नेआइजीआइ एयरपोर्ट पर गो एयर की फ्लाइट को रूकवाकर दिल्ली से बेंगलुरू फरार हो रहे कुख्यात बदमाश को दबोच लिया है। पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों व दो रिसीवरों को अरेस्ट किया है। बदमाशों में गैंग लीडर शहादत खान व सुभान उर्फ सोनू, साहिन व रिसीवर विजय कुमार व जावेद अली शामिल है।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने यमुनापार में घर में ताबड़तोड़ चोरी की अंजाम देनेवाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस नेआइजीआइ एयरपोर्ट पर गो एयर की फ्लाइट को रूकवाकर दिल्ली से बेंगलुरू फरार हो रहे कुख्यात बदमाश को दबोच लिया है। पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों व दो रिसीवरों को अरेस्ट किया है। बदमाशों में गैंग लीडर शहादत खान व सुभान उर्फ सोनू, साहिन व रिसीवर विजय कुमार व जावेद अली शामिल है।
नई दिल्ली : विराट कोहली और सौरव गांगुली आमने-सामने, कैप्टनशीप पर जुबानी जंग
27 तोले सोने के ज्वेलरी, डेढ़ किलो चांदी, 12 महंगी हाथ घड़ी, एक बाइख, स्कूटी व पिस्टल बरामद
शहादत खान और उसकी वाइफ बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो देश में चोरी छीपे रह रहे हैं। पिछले 30 मार्च को जेल से आने के बाद शहादत ने अपने साथियों के साथ मिलकर 50 से अधिक चोरी वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने इनके पास से 27 तोले सोने के ज्वेलरी, डेढ़ किलो चांदी, 12 महंगी हाथ घड़ी, एक बाइख, स्कूटी व पिस्टल बरामद की।
शहादत के खिलाफ 18 व साहिन पर 24 एफआइआार पहले से दर्ज
शाहदरा जिले के डीसीपी आर सत्यसुंदरम ने बताया कि 17 नवंबर को जगतपुरी में एक शादी वाले घर में चोरी हुई थी। पुलिस ने स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर चिकास, एसआइ विनित, एएसआइ वेद प्रकाश व हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी व अन्य की टीम बनाई। टीम ने टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से दो सौ लोगों को चिह्नित किया। इसी दौरान पुलिस को सुभान के बारे में पता चला। पुलिस ने सीमापुरी की झुग्गियों से सुभान को दबोच लिया। उसके पास चोरी का काफी माल भी बरामद हुआ। उसने पुलिस को बताया कि गैंग लीडर शहादत बेंगलुरू फरार हो रहा है। शहादत के खिलाफ 18 व साहिन पर 24 एफआइआार पहले से दर्ज हैं।
बदमाश के कारण 15 मिनट की देरी से फ्लाइट उड़ पाई
पुलिस ने आइजीआइ एयरपोर्ट की पुलिस की मदद ली। शहादत की फ्लाइट के बारे में पता लगाया। फ्लाइट का पता चलने पर पुलिस ने एयरलाइंस के अफसरों से बात करके फ्लाइट को रूकवा लिया। स्पेशल स्टाफ की टीम भी एयरपोर्ट पर पहुंची, टीम ने बदमाश को जाल में फंसाने के लिए सामान की जांच का बहाना बनाकर एयरपोर्ट पर बदमाश के नाम की घोषणा भी करवाई। लेकिन बदमाश सामने नहीं आया। अंतत: घोषणा करवाई गई कि फ्लाइट एक मिनट में उड़ने वाली है। इसके बाद बदमाश सामने आ गया और प्लेन की ओर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसके बाकी साथियों को अरेस्ट कर लिया। बदमाश के कारण 15 मिनट की देरी से फ्लाइट उड़ पाई।
चोरी एक मामले ने सुलझा दिये 42 केस
जगतपुरी पुलिस स्टेशन एरिया में 17 नवंबर को अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने अपने घर में चोरी की कंपलेन दी थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया था नवंबर में उनकी बेटी की शादी थी। वारदात वाले दिन पूरा परिवार वजीरपुर में सगाई के लिए गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़कर घर में शादी के लिए रखे पांच लाख रुपये व ज्वेलरी चोरी कर लिए। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी से इस केस के साथ ही चोरी के अन्य 41 केस भी सुलझा लिए। बदमाशों ने 14 वारदात सीमापुरी पुलिस स्टेशन एरिया में अंजाम दी हैं।