भागलपुर विस्फोट केस: मुख्य आरोपी मो आजाद ने नाटकीय ढंग से कोर्ट में किया सरेंडर, रिमांड पर लेगी पुलिस

बिहार के भागलपुर में तीन मार्च की रात हुए भीषण विस्फोट का मास्टरमाइंड मो आजाद ने सोमवार को नाटकीय तरीके से कोर्ट में सरडेंर कर दिया। पुलिस हाथ मलते ही रह गयी और आजाद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके रैना की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 

भागलपुर विस्फोट केस: मुख्य आरोपी मो आजाद ने नाटकीय ढंग से कोर्ट में किया सरेंडर, रिमांड पर लेगी पुलिस
मो आजाद (फाइल फोटो)।
  • विस्फोट के बाद से ही आजाद चल रहा था फरार 

पटना। बिहार के भागलपुर में तीन मार्च की रात हुए भीषण विस्फोट का मास्टरमाइंड मो आजाद ने सोमवार को नाटकीय तरीके से कोर्ट में सरडेंर कर दिया। पुलिस हाथ मलते ही रह गयी और आजाद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके रैना की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 

उत्तर प्रदेश व बिहार के पैसेंजर्स के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का एलान
कोर्ट ने आजाद को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया। आजाद के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के आरोप में मामला दर्ज है। पुलिस को आजाज के सरेंडर करने की भनक लग गयी थी। व्यवहार न्यायालय के दोनों प्रवेश द्वार पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी चौकसी बरते रहे थे। पुलिस से बचते हुए आजाद नाटकीय अंदाज में कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

पुलिस ने दी रिमांड पर लेने की अरजी

ततारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सह विस्फोट कांड के आईओ सुनील कुमार झा ने आरोपी आजा को पुलिस रिमांड पर लेने की अर्जी दी है। पुलिस की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। मौ आजाद के बिल्डिंग में ही अवैध तरीके से बारूद का कारोबार चलाया जा रहा था। लोकल लोगों का  कहना है कि मोहम्मद आजाद बारूद के अवैध कारोबार का बड़ा प्यादा है।
विस्फोट में जख्मी नवीन आतिशबाज अरेस्ट, पुलिस कस्टडी में है इलाजरत

पुलिस ने विस्फोट में जख्मी नवीन मंडल उर्फ नवीन आतिशबाज को अरेस्ट कर लिया है। तातारपुर पुलिस उसे विधिवत गिरफ्तारी की सूचना कोर्ट को दे दी है। नवीन का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल कैंपस में मौजूद बरारी कैंप पुलिस को भी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। विस्फोट में नवीन आतिशबाज के पैर, हाथ और अन्य हिस्से में गंभीर जख्म लगे हैं। नवीन से एटीएस, एसआइटी और केस के आइओ प्रभारी तातारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने पूछताछ की।

बार-बार बयान बदल रहा है नवीन

नवीन एटीएस, एसआइटी और जांचकर्ता को दिये गए बयान में अंतर बताया जा रहा है। वह बार-बार बयान बदल रहा है।विस्फोट के मास्टर माइंड आजाद की भूमिका, उसकी गतिविधियों को लेकर नवीन से हुई पूछताछ में कई तरह के सवाल पूछे गये। जमीन-मकान की रजिस्ट्री लीलावती से करा लेने के बाद भी उसके कुनबे को वहां रखकर धंधे में संलिप्त होने, पूंजी लगाने आदि से जुड़े सवालों पर नवीन ने पुलिस को दिगभ्रमित करने का प्रयास किया।  वहीं एटीएस और बम डिस्पोजल टीम को विस्फोट स्थल पर शेष बचे मलबे को हटाने के दौरान में कील और सफेद-काले पालीथीन शीट के अलावा चीथड़े हो चुके एक प्लास्टिक की बारूद वाली प्लास्टिक बोरी और एक प्रेशर कूकर हाथ लगे हैं। मलबा हटाने की प्रक्रिया के बीच बीडी टीम ने जांच उपकरणों से वहां विस्फोटकों की भी तलाश की।

जब्त बैंक अकाउंट खोलेगा अवैध पटाखा कारोबार का राज
भागलपुर काजीवलीचक विस्फोट कांड जांच अब बिहार एटीएस भी कर रही है।व हीं एसआईटी की टीम यूपी, बंगाल और झारखंड में विस्फोट कनेक्शन की जांच करेगी। कई बिंदुओ पर पुलिस की जांच चल रही है। इनमें कुछ बैंक अकाउंट की जांच भी शामिल है। मामले की जांच में अब पुलिस घटना में आरोपियों के बैंक अकाउंट्स की जांच कर रही है। इसके लिए अलग से पुलिस टीम गठित की गयी है। इस टीम में पूर्व में इओयू में काम कर चुके अफसरों को शामिल किया गया है। मामले में सभी आरोपितों के आधार कार्ड के आधार और पैन कार्ड के आधार पर उनके बैंक अकाउंट्स की जानकारी निकाली गयी है।  पुलिस को घटनास्थल से भी कुछ बैंक के अकाउंट्स और कुछ बैंक संबंधित जमा परची और दस्तावेज मिले हैं। पुलिस को घटनास्थल से कुछ मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिसके सीडीआर की जांच की जा रही है।
अवैध बारुद व पटाखा कारोबार में मोहम्मद आजाद-लीलावती की किंगपिन
पुलिस को विस्फोट स्थल के आसपास के लोगों और मृतक लीलावती और महेंद्र मंडल के करीबी से मिली जानकारी के अनुसार मो आजाद ही इलिगल कारोबार का मास्टर माइंड है। आजाज के लीलावती से जुड़ने के बाद अचानक लीलावती के रहन सहन और उसके बारुद व पटाखा कारोबार में तेजी आ गयी थी। आरोप है कि लीलावती देवी के अवैध पटाखा और बारूद के कारोबार में मो आजाद की भी हिस्सेदारी थी। लोगों का कहना है कि मोहम्मद आजाद लीलावती के अवैध बारूद के कारोबार में फंडिंग करता था। इसके बाद से लीलावती भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मंगाने लगी। पटाखा सहित कई अन्य विस्फोटक सामग्री का अवैध कारोबार करने लगी।

काजवलीचक में सर्च ऑपरेशन

पुलिस की अलग-अलग टीम ने विस्फोटक पदार्थों की बरामदगी के लिए काजवलीचक के अलावा टिकिया टोली लेन, यतीमखाना गली, रजक टोली, उर्दू बाजार रोड, गांधी शांति प्रतिष्ठान वाली गली में भी तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बारूद की कई पोटलियां बरामद की थीं। उसे जांच को तातारपुर पुलिस ने फारेंसिक टीम के पास भेजने की कवायद शुरू कर दी है। 
फ्लैश बैक
भागलपुर जिले के काजवलीचक पुलिस स्टेशन एरिया के नवीन आतिशबाज के घर तीन मार्च की रात 11.30 बजे हुए भीषण विस्फोट में चार मकान जमींदोज हो गये थे। विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई थी। नौ लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए थे। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि घटनास्थल से दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों ने तेज झटके वाले भूकंप के झटके महसूस किए। घरों में कंपन महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकल भूकंप के बारे में जानकारी लेने लगे थे। हालांकि चंद मिनटों में ही स्थिति साफ हो गई थी विस्फोट हुआ है।