Bjiahr: तेजस्वी JDU के लीडर नहीं, अति पिछड़ा या लव-कुश समाज से आने वाले किसी लीडर को आगे लायें नीतीश: उपेंद्र
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि तेजस्वी यादव जेडीयू के लीडर नहीं हैं। आरजेडी से हुई डील को लागू किया गया तो जेडीयू को डूबने से कोई नहीं बचा सकता। नीतीश कुमार मेरा कहा मानें वरना जेडीयू डूब जायेगी।
- उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश कुमार के सामने रख दी नई शर्त
पटना। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि तेजस्वी यादव जेडीयू के लीडर नहीं हैं। आरजेडी से हुई डील को लागू किया गया तो जेडीयू को डूबने से कोई नहीं बचा सकता। नीतीश कुमार मेरा कहा मानें वरना जेडीयू डूब जायेगी।
यह भी पढ़ें:Windows 10 Users से नीचे वाले वर्जन के लिए नहीं कर पायेंगे Google Chorme Browser का यूज
उपेंद्र कुशवाहा का इशारा नीतीश कुमार के बयान की तरफ है जिसमें सीएम ने कहा था कि 2025 में विधानसभा का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जायेगा।
पटना में पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा सेसवाल किया कि नीतीश जी कह रहे हैं कि 2025 मेंविधानसभा चुनाव का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। वही बिहार के सीएम होंगे इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी। अगर ऐसा हुआ तो पार्टी बर्बाद हो जायेगी, डूब जायेगी। पार्टी को बचाना है तो नीतीश कुमार मेरी बात मानें, मैं जो कह रहा हूं वैसा करें। आरजेडी के साथ हुई डील पर विचार नहीं करें बल्कि , अति पिछड़ा लव-कुश समाज से आने वाले किसी नेता को आगे लाएं। तभी पार्टी बचेगी अन्यथा जेडीयू को समाप्त होने से कोई नहीं बचा सकता।
तेजस्वी यादव को नेता बनाकर आगे बढ़ा दे्ते हैं तो जेडीयू बर्बाद हो जायेगी
उन्होंने नीतीश कुमार से कहा है कि अगर आप तेजस्वी यादव को नेता बनाकर आगे बढ़ा दे्ते हैं तो जेडीयू बर्बाद हो जायेगी। इस पार्टी को डूबने से कोई नहीं बचा सकता। उपेंद्र कुशवाहा नेयह भी घोषित कर दिया है कि उन्हें पार्टी मेंकोई पद नहीं दिया जाए तो भी चलेगा। लेकिन जदयू और बिहार की जनता तेजस्वी यादव के नेत़ृत्व को कभी स्वीकार नही करेगी।
वह पूरी मजबूती के साथ पार्टी में हैं और उन्हें किसी से कोई डर नहीं
बुधवार को पटना में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वह पूरी मजबूती के साथ पार्टी में हैं और उन्हें किसी से कोई डर नहीं है। मेरा हर बयान या काम पार्टी को मजबूत बनानेके लिए है। इसलिए बार-बार सीएम सेआग्रह करते हैं कि मुझे जहां जब बुला लें तब आकर बात करने को तैयार हैं। हम सिर्फ यही चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो। लेकिन आरजेडी के साथ जिस डील की चर्चा उनके नेता करते हैं उसेखारिज किया जाए। जिस तरह से कथित डील की बात हो रही है उस डील के अनुरूप पार्टी काम नहीं करें बल्कि , जनता दल यूनाइटेड के अंदर सेही किसी दूसरे व्यक्ति को जो अति पिछड़ा ,पिछड़ा समाज का हो, लव कुश समाज का हो उसका नाम 2025 के लिए आगे किया जाए। अगर ऐसा होता है तो उपेंद्र कुशवाहा हर तरह से तैयार है। उन्होंने फिर कहा कि मेरी इस बात को मान लिया जाए तभी पार्टी मजबूत होगी वरना पार्टी बर्बाद हो जायेगी।
पांच रुपया वाला जेडीयू मेंबर बनकर रहेंगे, जदयू के किसी पद में मेरी दिलचस्पी नहीं
कुशवाहा ने कहा, मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष या संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं पांच रुपये वाला जदयू का प्राथमिक सदस्य बनकर रहूंगा। लेकिन पार्टी सेबाहर के किसी चेहरे को बढ़ाना ठीक नहीं है। बिहार की जनता येकभी भी स्वीकार नहीं करेगी। उपेंद्र कुशवाहा का इशारा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर था।नीतीश कुमार ने पिछलेदिनों विधायक दल की बैठक में कहा था कि 2025 में महागठबंधन को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लीड करेंगे। उन्हेंही महागठबंधन को आगे बढ़ाना है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने काफी मेहनत से बिहार को खौफनाक दौर से निकाला है। वे बिहार का भला चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें घेरकर उनसे गलत काम करवा रहे हैं।
नीतीश कहें तो दे दूंगा इस्तीफा: उपेंद्र कुशवाहा
इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की उस टिप्पणी का भी खंडन किया, जिसेपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी दोहराया था कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के प्राथमिक सदस्य सेअधिक कुछ नहीं थे। यह पार्टी के पत्र हैं जो मुझेसंसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में संदर्भित करते रहे हैं। मैंने हमेशा कहा है कि यह एक बच्चेके खिलौने से ज्यादा कुछ नहीं है। जेडीयू के शीर्ष नेताओं ने इसे मान्य किया है। मैं यहां किसी पद से चिपके रहने के लिए नहीं हूं। अगर नीतीश कुमार कहतेहैं, तो मैं सभी पदों से इस्तीफा दे दूंगा।