Bihar : बिहार में कांग्रेस-आरजेड़ी को बड़ा झटका, तीन MLA बीजेपी में हुए शामिल
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद विधायकों का दल-बदल जारी है। विधानसभा में मंगलवार को महागठबंधन के तीन विधायकों ने अपना पाला बदल लिया। कांग्रेस के दो एमएलए और आरजेडी की एक महिला एमएलए बीजेपी में शामिल हो गयी है।
- नीतीश कुमार के बहुमत परीक्षण के दौरान भी तीन एमएलए ने बदला था पाला
- विधानसभा में सदन की दूसरी पाली में विधायी गतिविधियों के बीच घटनाक्रम
पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद विधायकों का दल-बदल जारी है। विधानसभा में मंगलवार को महागठबंधन के तीन विधायकों ने अपना पाला बदल लिया। कांग्रेस के दो एमएलए और आरजेडी की एक महिला एमएलए बीजेपी में शामिल हो गयी है।
यह भी पढ़ें:Bihar: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव की घोषणा, नीतीश, राबड़ी समेत 10 नेताओं का टर्म पूरा होगा
इस घटनाक्रम में कांग्रेस व तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के महागठबंधन की मजबूती के दावे की हवा निकलती दिख रही है। बिहार में महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ नीतीश कुमार के सरकार बनाने व विश्वासमत के बाद भी एमएलए के पाला बदलने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव के व आरजेडी की मोहनिया एमएलए संगीता देवी ने अपने पार्टी छोड़ते हुए सत्ता पक्ष के साथ जाने का फैसला किया। बिहार विधानसभा में सदन की दूसरी पाली में विधायी गतिविधियां जारी थीं। इसी बीच करीब 4:00 बजे कांग्रेस के विक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरव, चेनारी विधायक मुरारी गौतम के साथ ही राजद की मोहनिया विधायक संगीता देवी सत्ता पक्ष में आकर बैठ गई। उनके इस निर्णय के बाद ट्रेजरी बेंच पर मौजूद विधानसभा के तमाम सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया।
राजनीति में उथल-पुथल जारी
महागठबंधन टूटने के बाद से बिहार की राजनीति में उथल-पुथल जारी रही थी। कयास लग रहे थे कि लालू प्रसाद बड़ा खेल करेंगे और सत्ता पक्ष के कुछ एमएलए को अपने पाले में मिलाकर सरकार बनाने में सफल होंगे। परंतु, इसका उलटा हुआ। पहले नीतीश कुमार के शक्ति परीक्षण के दौरान राजद विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव राजद को छोड़ सत्ता पक्ष के साथ चले गये थे।
मंगलवार को आरजेडी के एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी। इधर, कांग्रेस जो शुरू से दावा कर रही थी कि उसके सभी एमएलए पूरी तरह एकजुट हैं, उसे भी बड़ा झटका लगा है।बिहार में उसके दो एमएलए ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। सिद्धार्थ सौरव पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे, उनकी नाराजगी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को लेकर रही है।