बिहार: मुजफ्फरपुर में भाई को घर समेत बम से उड़ाने का बनाया प्लान, नौ केन बम बरामद
मुजफ्फरपुर जिले के कथैया पुलिस स्टेशन एरिया के रामपुर भेरियाही में पुलिस ने रेड डकैत रामनरेश सहनी के घर से नौ केन बम बरामद किया है। रमेश सहनी पूरे गांव को बम से दहलाने व की फिराक में था।
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के कथैया पुलिस स्टेशन एरिया के रामपुर भेरियाही में पुलिस ने रेड डकैत रामनरेश सहनी के घर से नौ केन बम बरामद किया है। रमेश सहनी पूरे गांव को बम से दहलाने व की फिराक में था।
बिहार: दरभंगा में कब्रिस्तान से हो रही शराब की तस्करी का खुलासा, विरोध करने पर माफिया ने की मारपीट
कथैया पुलिस स्टेशन की पुलिस रामनरेश के घर छापेमारी में उसके कमरे में जमीन पर रखे नौ केन बम बरामद किया। मौके से पुलिस ने रामनरेश को भी दबोच लिया। पुलिस को राम नरेश सहनी ने बताया कि उसका अपने भाई रमेश सहनी से जमीन विवाद चल रहा था। उसकी मर्डरके लिए बम छिपाकर रखा था। बम स्क्वाड की टीम बम को कब्जे में बम डिफ्यूज कर दिया है।
राम नरेश सहनी हिस्ट्रीशीटर रहा है। अपने समय का कुख्यात डकैत था। उसके घर से वर्षों पहले रायफल आदि बरामद हो चुका है। देवरिया पुलिस आर्म्स एक्ट में उसे जेल भेज चुकी है। उसने पुलिस को बताया कि खुद ही इन बमों को तैयार किया है।
बम बनाने में एक्सपर्ट है रामनरेश
पुलिस के अनुसार रामनरेश बम बनाने में दक्ष है। वह बम बनाकर बिक्री भी करता था। उसके नक्सलियों से कनेक्शन के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। क्योंकि भाई को मारने के लिए इतनी संख्या में बम तैयार करने की बात संदिग्ध लग रही है। क्रिमिनलों से उसकी साठगांठ का भी पता लगाया जा रहा है। वह हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी के लिए काफी सक्रिय था। गांव में वह बहिरा के नाम से जाना जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में कई मारपीट मामलों में जेल जा चुका है।
250 ग्राम का है एक केन बम
केन बम सुतली से बांधा गया है। उसके अंदर बारूद व अन्य विस्फोटक समाग्री भरे हुए हैं। इससे उसका वजन लगभग 250 ग्राम का है। अगर बम फटता तो इसके धमाके से काफी बर्बादी होती। जान माल की भी भारी क्षति होती।