बिहार: CM हाउस के 21 स्टाफ पॉजिटिव, सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी कुमार चौबे संक्रमित, स्टेट में 1659 कोरोना पेसेंट मिले
बिहार में सात माह पहले की तरह कोरोना संक्रमण का तेजी सै फैलाव हो रहा है। स्टेट में बुधवार को 1659 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। CM हाउस के 21 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पटना। बिहार में सात माह पहले की तरह कोरोना संक्रमण का तेजी सै फैलाव हो रहा है। स्टेट में बुधवार को 1659 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। CM हाउस के 21 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बिहार: मधेपुरा में 84 साल के बुजुर्ग ने 11 बार लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- दूर हो गयी बीमारी
बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसदा, रेणु देवी, मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, सुनील कुमार व संतोष कुमार सुमन भी पॉजिटिव हो गये हैं।स्टेट में बुधवार को एक साथ 1659 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें सबसे अधिक पटना में 1015 लोगों में संक्रमण मिला है।बिहार में हर दिन लगभग दोगुने रफ्तार से कोरोना मरीजों में वृद्धि हो रही है। पटना में बुधवार को कुल 1030 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 187 ऐसे लोग पॉजिटिव आये हैं जिन्होंने पटना में जांच कराई लेकिन वे दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। ऐसे में अकेले पटना जिले से कुल 831 नये पॉजिटिव मामले आये हैं।
बिहार में कोरोना से अब तक 12097 की मौत
पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एडमिट बख्तियारपुर निवासी कोरोना संक्रमित राधेश्याम प्रसाद (65) की मौत हो गई है। उन्हें 4 जनवरी को नालंदा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था। बिहार में अब तक 12097 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।आरा के नवोदय विद्यालय में 17 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
एक्टिव मामलों के टॉप पांच जिले
पटना - 1250
गया - 460
मुजफ्फरपुर - 70
मुंगेर - 65
जमुई - 34