Bihar: नवादा में उर्स समारोह में 24 लोगों को पागल कुत्ते ने काटा

बिहार के नवादा जिले में रजौली नगर पंचायत के तकिया मोहल्ला स्थित खानकाह तकिया में शुक्रवार की शाम से लेकर देर रात्रि तक हजरत दाता कालन शाह के उर्स समारोह के दौरान सैकड़ों अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। भीड़ में एक पागल कुत्ते ने दो दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।

Bihar: नवादा में उर्स समारोह में 24 लोगों को पागल कुत्ते ने काटा
  • साये में उत्सव में शामिल हुए अकीदतमंद

नवादा। बिहार के नवादा जिले में रजौली नगर पंचायत के तकिया मोहल्ला स्थित खानकाह तकिया में शुक्रवार की शाम से लेकर देर रात्रि तक हजरत दाता कालन शाह के उर्स समारोह के दौरान सैकड़ों अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। भीड़ में एक पागल कुत्ते ने दो दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।

यह भी पढ़ें:Bihar: मधुबनी जिले में 188 फीट रेल लाइन हो रही थी चोरी, दो RPF अफसर सस्पेंड,  एक युवक को अरेस्ट, गया जेल

पागल कुत्ते के डर से लोग डरे सहमे उर्स उत्सव में शामिल होते दिखाई दिए। वहीं, घयालों को परिजनों की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम से कुत्ते काटने की शिकायत को लेकर रजौली व आसपास के गांवों के लोग पहुंचने लगे थे। घायलों की संख्या लगभग 24 है।

कुत्ता काटने से घायल
कुत्ता काटने से घायल लोगों में मो. नदीम, महेश दास, शफीक मियां, राजा कुमार, सोनी कुमारी, मो. इम्तियाज, सीमा देवी, छोटू कुमार, तनवीर आलम, मो. शमसाद, सन्नी कुमार, शहवाज अंसारी, मो. रियाज़ अली, मो. यक़ीम, मो. फरहान,अखिलेश कुमार, संजय कुमार, गुड़िया कुमारी, डाली कुमारी, तनु कुमारी,मोहित कुमार शामिल हैं। डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर एन्टी रेबीज का टीका दिया गया है।