Bihar: मधुबनी जिले में 188 फीट रेल लाइन हो रही थी चोरी, दो RPF अफसर सस्पेंड, एक युवक को अरेस्ट, गया जेल

बिहार में समस्तीपुर रेल डिवीजन के मधुबनी जिले के पंडौल रेलवे स्टेशन से लोहट चीनी मिल जाने वाली रेल लाइन की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस कार्रवाई करते हुए एक युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

Bihar: मधुबनी जिले में 188 फीट रेल लाइन हो रही थी चोरी, दो RPF अफसर सस्पेंड, एक युवक को अरेस्ट, गया जेल

मुजफ्फरपुर। बिहार में समस्तीपुर रेल डिवीजन के मधुबनी जिले के पंडौल रेलवे स्टेशन से लोहट चीनी मिल जाने वाली रेल लाइन की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस कार्रवाई करते हुए एक युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:IIT ISM cultural fest Srijan: सेकेंड डे 15 इवेंट हुए,ग्लैमर, फैशन, डांस और धमाकेदार म्यूजिक पर झूमे स्टूडेंट

जांच में पता चला कि 188 फीट की रेल लाइन चोरी की जा रही थी। बिना टेंडर निकाले ही स्क्रैप बेचा जा रहा था। मामला उजागर होने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त एमएसए जानी ने झंझारपुर आरपीएफ आउटपोस्ट के प्रभारी श्रीनिवास कुमार और मधुबनी के एएसआइ मुकेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि लोहट चीनी मिल से लेकर पंडौल स्टेशन तक गई लाइन का स्क्रैप गलत तरीके से गायब करने के मामले में डिपार्टमेंटल लेवल  पर कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। जांच में दोनों आरपीएफ अफसरों की ही संलिप्तता उजागर होती है तो FIR दर्ज की जायेगी। वहीं रेल पुलिस की टीम सात सदस्यीय टीम शनिवार को रेल लोहट पहुंची। मिल के बगल स्थित बेलाही गांव से एक व्यक्ति के आंगन में रखी रेल पटरियों को साथ ले गई।

तीन माह से चल रही थी रेलवे की स्क्रैप कटिंग
लोहट चीनी मिल की स्क्रैप कटिंग पिछले तीन महीने से चल रही थी। इस दौरान ही पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल जाने वाली उखाड़ ली गई। इसकी जानकारी के बाद 24 जनवरी को रेलवे पुलिस अफसर पहुंचे। अफसरों ने देखा तो चीनी मिल के अंदर व बाहर लगभग आधा किमी लंबी रेल की पटरी उखड़ गई थी। कुछ पटरी वहां नीचे रखी थी, जो ट्रैक्टर पर लोड हो रही थी। रेलवे पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर और वहां काम कर रहे मजदूरों को पकड़ा। काम को देख रहे स्क्रैप कटिंग कंपनी के एक स्थानीय कर्मी को पकड़कर पूछताछ की जाने लगी।
रेल पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैक्टर ड्राइवर और खलासी को ट्रैक्टर सहित वहां से भगा दिया। जबकि स्क्रैप कटिंग कंपनी के कर्मी को गाड़ी में बैठा लिया गया। वहां रखी रेल पटरियों को जब्त कर लिया गया था। रेल पुलिस अफसर जब्त रेल पटरी व गिरफ्तार युवक पंडौल पुलिस स्टेशन एरिया के बथने निवासी राहुल कुमार को साथ दरभंगा ले गई। इस मामले को लेकर दरभंगा आरपीएफ पोस्ट में FIR दर्ज कराई गई।