Bihar : सीतामढ़ी के होटल में छह सिलेंडर में ब्लास्ट से भड़की आग, जिंदा जले छह साल की बच्ची और युवक
बिहार के सीतामढ़ी जिले के एनएच 22 स्थित बरियारपुर फोरलेन चौक के समीप सिलेंडर बलास्ट से होटल में आग लग गई।आगजनी में मासूम बच्ची और एक मूक-बधिर युवक जिंदा जल गये हैं।
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के एनएच 22 स्थित बरियारपुर फोरलेन चौक के समीप सिलेंडर बलास्ट से होटल में आग लग गई।आगजनी में मासूम बच्ची और एक मूक-बधिर युवक जिंदा जल गये हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar : गया में शादी के एक दिन बाद दूल्हे का मर्डर, बॉडी को नहर में फेंका
बथनाहा पुलिस स्टेशन एरिया के एनएच 22 स्थित बरियारपुर फोरलेन चौक के समीप होटल में बुधवार की देर रात आग लग गई। आगजनी में सात दुकान जलकर राख हो गये। इस आगजनी में दुकान में रखा लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस अगलगी दुकान में सोये एक मूक बधिर युवक और छह साल की एक बच्ची जल गई।
बताया जा रहा है कि होटल में रखे छह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग और भड़क गई। आगजनी की सूचना पर मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
होटल संचालक की बेटी और नौकर की मौत
मृतक की पहचान होटल संचालक शिवहर जिले के पिपराढ़ी थाना क्षेत्र मीनापुर बलहा गांव निवासी बैजू प्रसाद की छह साल की बच्ची भारती कुमारी और होटल संचालक संजय कुमार के होटल में कार्यरत नौकर मूक बधिर युवक कुंदन कुमार के रूप में की गई है। आग लगने से जेनरल स्टोर्स, होटल, मिठाई दुकान, मोटरसाइकिल वर्कशॉप, पान दुकान आदि दुकान जल गये हैं। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने
के तीन ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई
Vigilance raids in Patna विजिलेंस इकाई टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए भभुआ एसडीएम के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। भभुआ एसडीएम के पटना मोहनिया और बेतिया में ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।