बिहार: जमुई में के एक नव निर्वाचित मुखिया ने आदिवासी महिला से धुलवाया पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बिहार में जमई जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक खिलार पंचायत के मुखिया बलराम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नवनिर्वाचित मुखिया बलराम सिंह एक आदिवासी महिला से पैर धुलवा रहे हैं। हालांकि थ्री सोसाइटीज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि आदिवासी महिला मुखिया का पैर धोने के बाद उन्हें माला भी पहना रही है।
पटना। जमई जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक खिलार पंचायत के मुखिया बलराम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नवनिर्वाचित मुखिया बलराम सिंह एक आदिवासी महिला से पैर धुलवा रहे हैं। हालांकि थ्री सोसाइटीज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि आदिवासी महिला मुखिया का पैर धोने के बाद उन्हें माला भी पहना रही है।
NEE UG का रिजल्ट जारी, तीन स्टूडेंट को फूल मार्क्स के साथ AIR 1
बताया जाता है कि बलराम सिंह मुखिया बनने के बाद अपने पंचायत के आदिवासी गांव झरना में पहुंचे थे। वहां की एक महिला ने मुखिया का पैर धोकर माला पहनाया। समर्थकों का कहना है कि आदिवासी महिला ने आदर-सत्कार के लिए मुखिया का पैर धोया? वहीं दूसरी ओर मुखिया द्वारा एक महिला से पैर धुलवाने के मामले की निंदा भी हो रही है।
वहीं बलराम सिंह का कहना है कि मुखिया निर्वाचित होने के बाद वह क्षेत्र के लोगों से मिलने निकले थे। जहां स्वागत-सम्मान में एक महिला ने पैर धोया। विरोधी लोगों द्वारा बेवजह इसको तूल दिया जा रहा है।उल्लेखनीय कि लक्ष्मीपुर ब्लॉक 24 अक्टूबर को वोटिंग हुआ था। 26 अक्टूबर को काउटिंग के बाद बलराम सिंह खिलार पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए हैं।