बिहार: तेजस्वी के निकलते ही लालू ने तेज प्रताप को मिलने के लिए बुलाया, बेटे ने भी पिता के सामने निकाली अपनी भड़ास
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बुलावे पर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार को राबड़ी आवास पहुंचे। तेज प्रताप ऐसे समय पर राबड़ी आवास पहुंचे जब उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कुशेश्वरस्थान निकले हुए थे।
पटना।आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बुलावे पर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार को राबड़ी आवास पहुंचे। तेज प्रताप ऐसे समय पर राबड़ी आवास पहुंचे जब उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कुशेश्वरस्थान निकले हुए थे।
धनबाद: 2017 बैच की आइपीएस अफसर रीष्मा रमेशन ने रुरल एसपी का पदभार संभाला
लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी के साथ बैठकर तेज प्रताप को राजनीतिक गुर सिखाया। माता, पिता के साथ तेज प्रताप ने घंटों बात की। उन्होंने अपने दिल की पूरी भड़ास निकाल दी। उसके बाद उनका मन शांत हुआ।उल्लेखनीय है कि लालू यादव लगभग तीन वर्ष के बाद रविवार को दिल्ली से पटना आये हैं। पटना आने के बाद लालू जब राबड़ी आवास पहुंचे तो तेज प्रताप को बाहर ही रोक दिया गया था। नाराज तेज प्रताप अपने आवास के बाहर यह कहकर धरने पर बैठ गये थे। कहा था कि जब तक पिताजी (लालू यादव) उनके घर नहीं आएंगे, वह पूरी रात धरने पर बैठे रहेंगे। इसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद व राबड़ी देवी रविवार देर रात तेज प्रताप से मिलने पहुंचे थे। मौके पर तेज प्रताप ने अपने पिता का दूध से पैर धोया और धरना समाप्त कर दिया
जगदानंद RSS एजेंट, कार्रवाई कीजिए
लालू परिवार में पालिटिकल ड्रामा जारी है। तेजस्वी यादव सोमवार को जैसे हीं राबड़ी आवास ने निकले तेज प्रताप यादव ने एंट्री ली। वहां वे लालू प्रसाद यादव से जगदानंद सिंह शिवानंद तिवारी एवं तेजस्वीा के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर कार्रवाई की जिद पर अड़ गये।तेज प्रताप रविवार की देर रात मां राबड़ी देवी के आवास पर भी बुलाये गये। लालू ने उन्हें देर रात तक समझाया-बुझाया। चुनाव तक शांत रहने की सलाह दी। तेज प्रताप यादव एक बार फिर भाई तेजस्वीस यादव के बाहर जाते हीं लालू प्रसाद यादव से मिलने सोमवार को राबड़ी आवास पहुंचे। उन्होंने वहां आरजेडी के राष्ट्री य उपाध्यलक्ष शिवानंद तिवारी, प्रदेश अध्यनक्ष जगदानंद सिंह एवं तेजस्वी् के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिद पर अड़े गये। कहा कि जबतक जगदानंद सिंह आरएसएस के एजेंट हैं, उनको पार्टी से निकाले जाने तक RJD से कोई मतलब नहीं है। वे बहुत बड़ा कदम उठाने वाले हैं।
लालू ने देर रात तक लालू ने समझाया, लेकिन नहीं माने
तेज प्रताप रात में राबड़ी आवास पहुंचे तो लालू परिवार से उनकी देर रात तक बातचीत हुई। परिवार उन्हेंल मनाने की कोशिशें करता रहा, लेकिन वे नहीं माने। वे जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी तथा तेजस्वीि यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। तेज प्रताप यादव ने लालू को पार्टी के संबंध में और भी कई जानकारी दी। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर उन्हेंा जगदानंद सिंह ने ठेलने का काम किया। वे आरएसएस के एजेंट हैं। जब तक जगदानंद सिंह को पार्टी से निकाला नहीं जाता, उन्हेंक आरजेडी से कोई मतलब नहीं है। तेज प्रताप ने इशारों में यह भी कहा कि आगे वे बहुत बड़ा कदम उठाने वाले हैं।
जगदानंद, शिवनंद व संजय पर कार्रवाई की मांग
तेजस्वी यादव सोमवार की दोपहर जैसे हीं चुनाव प्रचार के सिलसिले में घर से बाहर निकले, तेज प्रताप फिर पहुंचे हैं। उनकी लालू प्रसाद यादव सहित परिवार के अन्य लोगों से बातचीत हुई। वे अपनी जिद पर अड़ गये। तेज प्रताप ने कहा है कि जगदानंद सिंह, शिवनंद तिवारी, सुनील सिंह एवं संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई होने तक उनका पार्टी व परिवार से कोई नाता नहीं है।
परिवार में दो ध्रुव बना अकेले पड़े तेज प्रताप
लालू परिवार में अभी दो ध्रुव बन गये हैं। तेज प्रताप जिस जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं, तेजस्वीा यादव उनके साथ हैं। अब तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी जगदानंद सिंह के समर्थन में अपने ट्वीट में उन्हेंर लालू प्रसाद यादव के सुख-दूख का साथ बताया है। तेजस्वीप उस संजय यादव को अपना राजनीतिक सलाहकार बनाए हुए हैं, जिसे तेज प्रताप देखना नहीं चाहते। जदगानंद सिंह एवं शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप के खिलाफ खुलकर बयान दिए हैं, लेकिन परिवार ने उनपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। स्पहष्ट है, तेज प्रताप परिवार में अकेले पड़ गए दिख रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने जीत ली आधी लड़ाई, पिता के दूध से धोये, बोले- विरोधियों के गाल पर लगा चांटा
तेज प्रताप ने रविवार की रात अपने पिता लालू यादव के पैर दूध से धोकर अपने आवास पर उनका स्वातगत किया। उन्हों़ने कहा कि आधी लड़ाई वे जीत गए हैं। उनके विरोधियों को आज के घटनाक्रम से गाल पर बहुत बड़ा चांटा लगा है।
मुझे केवल परिवार और जनता से मतलब
लालू यादव के अपने आवास पर आने के बाद तेज प्रताप ने पत्रकारों से कहा कि उन्हेंग कौन क्याज बोलता है, कौन मजा लेता है और कौन खराब करता है, इससे कोई अब कोई मतलब नहीं है। पत्रकारों ने पूछा कि अब वे आरजेडी में हैं या नहीं, तो उन्होंेने कहा कि उन्हेंत केवल परिवार और जनता से मतलब है।
मेरा स्टैंंड साफ, लड़ाई को आगे बढ़ायेंगे
पत्रकारों ने पूछा कि उनके पिता को उनके आवास पर जाने से कुछ लोग रोक रहे थे, इस पर तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंरने इस पर क्ली यर स्टैंड लिया है और इस लड़ाई को आगे बढ़ायेंगे।