बिहार: CM नीतीश कुमार पर अंगुली उठाने वाले बीजेपी MLC टुन्ना पांडेय को पार्टी से निकाला
बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर देकर बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाले बीजेपी विधान पार्षद टुन्नाजी पांडेय को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। टुन्ना के बयानबाजी बाद बीजेपी व जेडीयू में तनातनी हो गई थी।
पटना। बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर देकर बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाले बीजेपी विधान पार्षद टुन्नाजी पांडेय को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। टुन्ना के बयानबाजी बाद बीजेपी व जेडीयू में तनातनी हो गई थी।
बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी ने सीएम नीतीश पर जबरन सत्ता हथियाने का आरोप लगाते हुए उनके जेल जाने तक की बात कह दी थी। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार जिंदाबाद नहीं कहूंगा। नीतीश परिस्थितियों के सीएम हैं। टुन्ना ने यहां तक कह दिया था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता ने राजद नेता तेजस्वी यादव को सबसे अधिक मत देकर चुना था, लेकिन नीतीश कुमार ने सरकार तंत्र का इस्तेमाल करते हुए सत्ता पा ली। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस मसले पर सीधे बीजेपी प्रसिडेंट संजय जायसवाल से सवाल पूछा था। जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी संजय सिंह ने कहा था कि सीएम अंगुली उठाने वाले की अंगुली काट ली जायेगी।
पार्टी की कारण बताओ नोटिस दिया तो दिया कड़ा जवाब
बीजेपी एमएलए टुन्नाजी पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।इसके बाद एमएलएसी ने और भी कड़े बयान देते हुए कहा कि पार्टी चाहे तो उनपर कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने शुक्रवार की सुबह शहाबुद्दीन के घर जाकर ओसामा से मुलाकात की।टुन्नाजी पांडेय ने शहाबुद्दीन की मौत के लिए सीएम को जिम्मेदार ठहराया था।एमएलसी ने कहा था कि उन्हें परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहे जाने के कारण ही एक्स एमपी को तिहाड़ भेजा गया।इसके बाद पार्टी ने उनके सस्पेंड किये जाने का आदेश जारी कर दिया।
विधानसभा चुनाव से ही अख्तियार कर लिया था अलग रास्ता
टुन्ना पांडेय शराब के बड़े कारोबारी हैं। कहा जाता है कि वे शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार से नाराज रहते हैं। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में अपने भाई बच्चा पांडये को बरहरिया से आरजेडी के का टिकट दिलवाया और एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार किया। उनके भाई बच्चा पांडेय आरजेडी एमएलए हैं। इसके बावजूद बीजेपी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। विधान परिषद में उनका कार्यकाल कुछ ही दिनों का बचा है। ऐसे कहा जा रहा है कि ताजा बयानबाजी के जरिये उन्होंने राजद में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश की है।
टुन्ना ने कहा कि नहीं हो सकती शहाबुद्दीन की भरपाई
शहाबुद्दीन के घर पहुंच ओसामा से की मुलाकाथ. लगभग एक घंटे की मुलाकात के दौरान वे ओसामा को समझाते रहे। पांडेय ने दुख की घड़ी में दिवंगत एक्स एमपी के स्वजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि मो. शहाबुद्दीन की भरपाई नहीं हो सकती है। एमएलसी ने पूर्व एमपी के आकस्मिक निधन को अपूरणीय क्षति बताया।टुन्ना पांडेय ने कहा कि राजद के लिए उन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान दिया, इसे कतई भुलाया नहीं जा सकता है। ओसामा से मुलाकात के बाद टुन्ना पांडेय ने कहा कि उनके अपने भाई की भी मौत कोरोना से हो गई थी। इस कारण वे प्रतापपुर नहीं पहुंच सके थे। इधर, टुन्ना पांडेय का प्रतापपुर पहुंचकर पूर्व सांसद के स्वजनों से मिलने की सूचना मिलते ही जिला भाजपा में हलचल मच गई। टुन्ना पांडेय की मुलाकात के बाद अब राजनीति गलियारों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। दो दिन पूर्व ही टुन्ना पांडेय ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। बता दें कि बड़हरिया से राजद के विधायक बच्चा पांडेय और टुन्ना पांडेय भाई हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान टुन्ना पांडेय ने एनडीए की जगह अपने भाई के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की थी।