बिहार: दरभंगा में ट्रक के वजन से भरभरा कर गिरा पुल, दो बाइक सवार भी नदी में गिरे
बिहार के दरभंगा में कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड के सतीघाट-राजघाट मार्ग के सोहरबा स्थित कमला नदी पर बना स्क्रू पाइल पुल सोमवार की सुबह ध्वस्त हो गया। दिन के 11 बजे बालू लदा 14 चक्के का ट्रक पुल से गुजर रहा था। बीच पुल पर ट्रक के पहुंचने के साथ पुल के बीच का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया।
- 2004 में बना था पुल
- तीन लाख की आबादी प्रभावित
दरभंगा। बिहार के दरभंगा में कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड के सतीघाट-राजघाट मार्ग के सोहरबा स्थित कमला नदी पर बना स्क्रू पाइल पुल सोमवार की सुबह ध्वस्त हो गया। दिन के 11 बजे बालू लदा 14 चक्के का ट्रक पुल से गुजर रहा था। बीच पुल पर ट्रक के पहुंचने के साथ पुल के बीच का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया।
यह भी पढ़ें:बिहार: छपरा में नाबालिग के के किडनैप कर गैंग रेप, पुलिस एक आरोपी को किया अरेस्ट
ट्रक बीच नदी में खड़े अवस्था में पुल से लटक गया। हालांकि, ट्रक ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गये पुल के दोनों हिस्सों के बीच ट्रक झुल रहा है। हादसा में दो बाइक सवार भी जख्मी हो गये है। लोकल लोगों की मदद से दोनों को हॉस्पिटल में एडमिटि कराया गया है। इसमें दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। तेज अवाज के साथ पुल ध्वस्त होने से अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। संयोग था कि पुल से कोई पैदल नहीं गुजर रहे थे। नहीं तो बड़ी घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
18 साल में ही जर्जर हो गया पुल
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गये। यह पुल कुशेश्वरस्थान पूर्वी की पांच पंचायतें और समस्तीपुर जिले की लगभग ढाई लाख की आबादी के लिए लाइफ लाइन थी। पुल के ध्वस्त होने से परिचालन व्यवस्था ठप हो गई है। पुल जर्जर है इसे लेकर कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया था।पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2004 में संपन्न हुआ था। विधायक ऐच्छिक कोष से इसका निर्माण कराया गया था। तत्कालीन सांस्थिक वित्त एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन व आवास विभाग के मंत्री डा. अशोक कुमार ने इसका उद्घाटन किया था।
घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ, सीओ सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे । पुल किस कारण से ध्वस्त हुआ है, इसकी जांच की गयी है। बताया जा रहा है ट्रक के ओवरलोड के कारण यह घटना घटी है। हालांकि, लोकल लोगों का कहना है कि पुल पहले से जर्जर था। इसके निर्माण को लेकर लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन संबंधित अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे थे।