बरहरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद में आलमगीर और पंकज को बड़ी राहत, SC ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट से झारखंड के मिनिस्टर आलमगीर आलम और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बड़ी राहत मिली है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंद्रेश की बेंच ने हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें हाई कोर्ट ने ईडी को प्रतिवादी बनाते हुए साक्ष्य पेश करने का निर्देश दिया था। 

बरहरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद में आलमगीर और पंकज को बड़ी राहत, SC ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

रांची। सुप्रीम कोर्ट से झारखंड के मिनिस्टर आलमगीर आलम और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बड़ी राहत मिली है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंद्रेश की बेंच ने हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें हाई कोर्ट ने ईडी को प्रतिवादी बनाते हुए साक्ष्य पेश करने का निर्देश दिया था। 

यह भी पढ़ें:बिहार: दरभंगा में ट्रक के वजन से भरभरा कर गिरा पुल, दो बाइक सवार भी नदी में गिरे

सुप्रीम कोर्ट ने उक्त मामले में ईडी से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई मार्च में होगी।हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की थी। सरकार का कहना था कि यह पूरी तरह के टेंडर विवाद है, जिसकी जांच राज्य पुलिस करना है। ऐसे में इस तरह के मामले में ईडी को जांच करने का अधिकार नहीं है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से प्रज्ञा सिंह बघेल ने पक्ष रखा। इस दौरान कहा गया कि ईडी पुलिस के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रही है। यह एक मामूली टेंडर का विवाद था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। ऐसे में हाई कोर्ट का वह आदेश सही है, जिसमें ईडी को प्रतिवादी बनाते हुए साक्ष्य मांगा गया है। उक्त आदेश को निरस्त किया जाना चाहिए।

हाई कोर्ट के आदेश पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलील को स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी।  ईडी से जवाब मांगा है। बता दें कि बड़हरवा के टोल प्लाजा टेंडर को लेकर शंभू नंदन कुमार ने एफआइआर दर्ज कराते हुए पंकज मिश्रा और मिनिस्टरआलमगीर आलम को आरोपित बनाया था। पुलिस जांच में दोनों को क्लीनचिट दे दी गई है।