बिहार: कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से JDU की शानदार जीत, तारापपुर में भी बढ़त की ओर, आरजेडी में मायूसी
बिहार विधानसभआ की कुशेश्वरस्थान सीट पर अमन भूषण हजारी ने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी आरजेडी के गणेश भारती को 12,698 वोटों से हराकर शानदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही इस सीट पर जेडीयू ने जहां लगातार तीसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखा है। वहीं हजारी फैमिली चौथी बार इस सीट पर काबिज हुआ है।
- कुशेश्वरस्थान में जेडीयू की लगातार तीसरी जीत
- हजारी फैमिली ने चौथी बार लहराया जीत का परचम
पटना। बिहार विधानसभआ की कुशेश्वरस्थान सीट पर अमन भूषण हजारी ने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी आरजेडी के गणेश भारती को 12,698 वोटों से हराकर शानदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही इस सीट पर जेडीयू ने जहां लगातार तीसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखा है। वहीं हजारी फैमिली चौथी बार इस सीट पर काबिज हुआ है।
महाराष्ट्र: मनी लांड्रिंग मामले में अनिल देशमुख को ED ने किया अरेस्ट
तारापुर में भी 19 वें राउंड की गिनती के बाद जेडीयू कैंडिडेट राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी के अरुण शाह से डेढ़ हजार वोटों की बढ़त बना ली है। 20 वे राउंड में राजीव सिंह ने अपने निचल रहे हैं।.आरजेडी कैंडिडेट 18 वें राउंड तक लगातार आगे चल रहे थे।
कुशेश्वरस्थान में किस कैंडिडेट को कितने वोट मिले
अमन भूषण हजारी - जेडीयू - 59882
गणेश भारती - आरजेडी - 47184
अंजू देवी - लोजपा ( रामविलास ) - 5623
अतिरेक कुमार - कांग्रेस - 5602
योगी चौपाल - जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) - 2211
सच्चिदानंद पासवान - समता पार्टी - 2596
जीवछ कुमार हजारी - स्वतंत्र उम्मीदवार -3200
राम बहादुर आजाद - स्वतंत्र उम्मीदवार - 1789
नोटा - 2899
कुल मतदान - एक लाख 30 हजार 986
धनबाद: जज उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआइ ने दाखिल की दूसरी चार्जशीट
कुशेश्वरस्थान में 58,842 वोट पाकर अमन भूषण हजारी चुनाव जीत गये। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के गणेश भारती को 47184 वोट मिले हैं। उल्लेखनीय है कि कुशेश्वरस्थान सुरक्षित सीट से जेडीयू एमएलए शशिभूषण हजारी के आकस्मिक निधन की वजह से पर उपचुनाव कराना पड़ा। हजारी पिछले दो चुनावों में जदयू और उसके पहले एक चुनाव में बीजेपी के टिकट पर यहां से जीते थे। जेडीयू ने उपचुनाव में दिवंगत शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अमन भूषण ने कुशेश्वरस्थान की जनता के नाम एक भावुक चिट्ठी जारी की थी। इस चिट्ठी में अमन भूषण हजारी ने एक महीने के अंदर अपने माता-पिता का निधन हो जाने का उल्लेख करते हुए लोगों से समर्थन मांगा था। जेडीयू और एनडीए ने भी पूरी ताकत इस सीट पर झोंक दी थी।
उपचुनाव में आरजेडी से अलग हुआ कांग्रेस
आरजेडी ने महागठबंधन में कांग्रेस को ठेंगा दिखाते हुए इस सीट पर गणेश भारती को मैदान में उतारा था। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की तिलकेश्वर पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य गणेश भारती के लिए आरजेडी ने भी पूरी ताकत झोंकी। तेजस्वी यादव के अलावा छह साल बाद मैदान में उतरे उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने भी चुनाव प्रचार किया। इसके बावजूद हजारी परिवार और जेडीयू की रणनीति के आगे आरजेडी के रणनीतिकार फेल रहे। कांग्रेस ने एक्स एमएलए अशोक राम के पुत्र अतिरेक कुमार को उतारा था। चिराग ने भी यहां कैंडिडेट दिया था।