बिहार: विधानसभा में स्पीकर पर भड़के CM नीतीश कुमार, तीखी बहस, कहा- आप कर रहे संविधान का उल्लंघन
बिहार विधानसभा में लखीसराय में एक माह में नौ लोगों की मर्डर पर सरसव्ती पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई पर सोमवार को काफी देर तक हंगामा हुआ। हाउस में बार-बार इस मामले को उठाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर भड़क गए। आपत्ति जताते हुए नीतीश ने कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस तरह से सदन नहीं चलेगा।
- इस तरह से सदन नहीं चलेगा
पटना। बिहार विधानसभा में लखीसराय में एक माह में नौ लोगों की मर्डर पर सरसव्ती पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई पर सोमवार को काफी देर तक हंगामा हुआ। हाउस में बार-बार इस मामले को उठाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर भड़क गए। आपत्ति जताते हुए नीतीश ने कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस तरह से सदन नहीं चलेगा।
देश में अब 12-14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, 60+ सभी बुजुर्गों को प्रीकाशन डोज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग़ुस्से से आग बबूला होते हुए ने भाजपा के बिहार विधानसभा अध्यक्ष और आसन को अपमानित करते हुए कहा से कि आप कौन होते है? संविधान पढ़िए।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 14, 2022
सभापति- आप ही बतायिये कैसे सदन चलेगा?हमें अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर एक दरोगा-सिपाही से बेइज्जत कराइयेगा।
NDA का सर्कस! pic.twitter.com/d1ujjwokkJ
क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है, सदन में नहीं
सीएम ने कहा कि एक ही मामले को रोज-रोज उठाने का कोई मतलब नहीं। नीतीश ने कहा कि विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उसपर विचार करेंगे। सीएम ने कहा कि हम देखेंगे कि कौन सा पक्ष सही है कौन गलत। सीएम ने विधानसभा में कहा कि संविधान से सिस्टम चलता है। क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है, सदन में नहीं। हम पुलिस के काम में दखल नहीं देते। स्पीकर ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मामला है और दोषियों पर कार्रवाई न करके निर्दोष को फंसाया गया है।
सीएम ने स्पीकर की बात भी नहीं मानी, लगातार तब तक बोतले रहे
सीएम को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने स्पीकर की बात भी नहीं मानी और लगातार तब तक बोतले रहे जब तक उनकी बात पूरी नहीं हो गई। सीएम नीतीश को काफी दिनों बाद सदन के अंदर इतने गुस्से में देखा गया। स्पीकर विजय सिन्हा बार-बार सीएम से आसन की बात सुनने का आग्रह करते रहे लेकिन सीएम गुस्से में लगातार बोलते रहे।
बीजेपी एमएलए संजय सरावगी ने सदन में उठाया लखीसराय का मामला
बीजेपी एमएलए संजय सरावगी ने सदन में सवाल उठाया कि लखीसराय में बीते लगभग दो महीनों में नौ लोगों की मर्डर कर दी गई, उस मामले में क्या कार्रवाई हो रही है। सरकार की तरफ से प्रभारी गृह मंत्री विजेंद्र यादव संजय सरावगी के सवालों का जवाब दे रहे थे। बीजेपी एमएलए सरावगी मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सरकार को घेरने के अंदाज में कहा कि पुलिस दोषियों को नहीं पकड़ रही है। एमएलए सरावगी सरकार पर ही सवाल उठाते हुए मंत्री के जवाब के बीच में बोलने लगे। यह मामला विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के क्षेत्र का है। इसलिए स्पीकर विजय सिन्हा भी विभागीय मंत्री की ओर से संजय सरावगी के सवाल पर स्पष्ट जवाब चाह रहे थे। एमएलएऔर मिनिस्टर के बीच हो रहे सवाल-जवाब से स्थिति थोड़ी असहज हो रही थी। इसलिए इस प्रश्न को 16 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा स्थित अपने चेंबर में बैठे सीएम अचानक सदन में आये और बोलने लगे। सीएम ने एमएलए संजय सरावगी द्वारा उठाये गये सवाल को ही कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि इस मामले में जांच चल रही है। जो मामला कोर्टमें हो उसे सदन में नहीं उठाया जाना चाहिए। यह काम संविधान के खिलाफ है। काफी तल्ख लहजे में जोर-जोर से बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार न किसी को फंसाती है, न किसी को बचाती है। यह सब जानते हुए भी सदन में ऐसे सवाल उठाकर समय बर्बाद किया जा रहा है।
सीएम ने आसन की ओर कई बार अंगुली उठाते हुए गुस्से में बात की
नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि आप किस तरह से हाउस चला रहे हैं। आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ जो आज किया जा रहा है। क्राइम के इन्क्वायरी की रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जाती है। उससे आपको क्या मतलब है? इस दौरान नीतीश कुमार ने आसन की ओर कई बार अंगुली उठाते हुए गुस्से में बात की। गुस्से में फायर नीतीश कुमार को रोकने के लिए अध्यक्ष विजय सिन्हा ने हस्तक्षेप किया। अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री आसन की बात भी सुनें।
सीएम व विधानसभा अध्यक्ष थोड़ी देर के लिए एक-दूसरे से तल्ख अंदाज में सवाल-जवाब करते हुए भी देखे गये
अध्यक्ष ने कई बार सीएम से आसन की बात पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया। लेकिन नीतीश कुमार चुप नहीं हुए। नीतीश ने कहा कि यह बात किसी भी हाल में मंजूर नहीं है। लखीसराय में हुई मर्डर के मामले में कोर्ट सुनवाई कर सजा देगी। यह काम आपका नहीं है। नीतीश कुमार के रुख पर अध्यक्ष विजय सिन्हा की आवाज में भी तल्खी आ गई। उन्होंने कहा की विभागीय मंत्री माननीय विधायक के सवाल का सही उत्तर नहीं दे पाए। सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा थोड़ी देर के लिए एक-दूसरे से तल्ख अंदाज में सवाल-जवाब करते हुए भी देखे गये। स्पीकर ने कहा कि विधायक का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विधायक को यह अधिकार है कि वह किसी भी क्षेत्र का सवाल सदन में उठा सकते हैं।
मामले में की जा रही खानापूर्तिः स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस के द्वारा लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक संविधान की बात है तो मुख्यमंत्री हमसे ज्यादा जानते हैं। मैं आपसे सीखता हूं। स्पीकर ने कहा कि जिस मामले की बात हो रही है उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है। मैं विधायकों का कस्टोडियन हूं। मैं जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं। आसन को हतोत्साहित करने की बात ना हो। सरकार गंभीरता से इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।
सठिया गये हैं नीतीश, सर्कस चला रहे हैं: आरजेडी
मामले को विपक्ष ने भी तूल दिया है। स्पीकर के समर्थन में आते हुए राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार सठिया गए हैं। सरकार नहीं सीएम बिहार में सर्कस चला रहे हैं। मीडिया से बातचीत में मनेर के आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र ने कहा कि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र में न डीएसपी किसी की बात मानता है न थानाध्यक्ष सुनता है। बिहार में सीएम अधिकारियों को बचाते हैं। विधायकों का अपमान कराते हैं। नीतीश मामले में पर्दा डालना चाहते हैं। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि हम तो इस मामले को काफी दिन से उठा रहे हैं। अब जब बीजेपी से सवाल किया तो नीतीश भड़क रहे हैं।
सीएम ने किया आसन का अपमान
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सीएम ने आसन का अपमान किया है। यह मर्यादा के खिलाफ है। राजद ने कहा कि नीतीश लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं। स्पीकर निर्देश देता है, यहां तो सीएम आसन पर आगबबूला हो रहे हैं। भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश सठिया गए हैं, उनपर उम्र का असर दिखता है।
जंगलराज का माहौल बनाना चाहते हैं सदन में
भाई बीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी तो पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश सरकार नहीं सर्कस चला रहे हैं। भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में तो जंगलराज चल ही रहा है नीतीश सदन के अंदर भी ऐसा ही माहौल बना रहे हैं। राजद ने बाढ़ को जिला बनाने की घोषणा करने पर भी आपत्ति जाहिर की। भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है। आरजेडी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगा।