बिहार:चार साल बाद पैदल राबड़ी आवास पहुंचे CM नीतीश कुमार, इफ्तार में हुए शामिल, राजनीति कयास शुरु

बिहार के सीएम नीतीश कुमार चार साल बाद पांद ही राबड़ी आवास पहुंचेष सीएम आरजेजी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। सीए का राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव व मीसा भारती ने स्वागत किया। 

बिहार:चार साल बाद पैदल राबड़ी आवास पहुंचे CM नीतीश कुमार, इफ्तार में हुए शामिल, राजनीति कयास शुरु

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार चार साल बाद पांद ही राबड़ी आवास पहुंचेष सीएम आरजेजी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। सीए का राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव व मीसा भारती ने स्वागत किया। 

IIT मद्रास ने बनायी कोरोना की सस्ती दवा, संक्रमण के इलाज में इंडोमिथैसिन प्रभावी

सीएम ने राबड़ी अवास में इफ्तार में शामिल होकर सबको चौंका दिया। सीएम अपने आवास के पिछले गेट से पैदल ही वहां पहुंचे। CM आवास और राबड़ी आवास के बीच की दूरी करीब 20 मीटर है। लालू यादव को बेल मिलने के बाद उनके इफ्तार में शामिल होने की खबर से बिहार में राजनीति तेज हो गई है। तेज प्रताप यादव का 12 दिन पहले का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा था- एंट्री नीतीश चाचा'। बहाने राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। नीतीश कुमार का यह कदम बिल्कुल सामान्य बताया भले जा रहा हो, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक ऐसा मानते नहीं हैं। 

इससे पहले नीतीश कुमार अंतिम बार 2017 में मकर संक्रांति के मौके पर राबड़ी आवास गये थे। तब वह आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे। हालांकि बाद में उन्होंने नाता तोड़कर BJP से हाथ मिला लिया था।इफ्तार का आयोजन इस बार के आयोजन की पूरी तैयारी तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने मिलकर की। इसमें बिहार के समस्त जिलों से मुस्लिम समाज के लोगों और अन्य हस्तियों को भी बुलाया गया था.एमपी चिराग पासवान, शरद यादव के बेटे, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ,कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता राबड़ी आवास इफ्तार में  पहुंचे थे। 


राबड़ी आवास पर सामान्य दिखे नीतीश कुमार

तेजस्वी यादव के बुलावे पर शुक्रवार को राबड़ी आवासपर इफ्तार में शामिल होने पहुंचे नीतीश कुमार बड़े इत्मिनान में दिखे। वे अपने आवास से पैदल चलकर राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। वहां अच्छा वक्त गुजारा। राबड़ी के आवास पर तेजस्वी ने उनका गेट तक जाकर स्वागत किया। यहां तेज प्रताप यादव बिल्कुल नीतीश कुमार की बगल में बैठे। नीतीश कुमार की तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव से काफी देर तक बातचीत हुई। तेजस्वी की बहन मीसा भारती, मां राबड़ी देवी और पत्नी राजश्री यादव भी नीतीश कुमार के नजदीक ही बैठी रहीं। राबड़ी देवी की बहू राजश्री ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यहां से निकलकर नीतीश कुमार फिर पैदल ही अपने आवास पहुंचे। दोनों नेताओं का आवास बिल्कुल आसपास है।
तेजस्वी यादव ने कहा
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार तेजस्वीर यादव से  जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में शामिल होने वाले हैं, तो उन्होंने कहा कि इफ्तार के लिए जेडीयू, बीजेपी सहित तमाम दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया था। यह एक सामान्य परंपरा है। उन्होंने सीधे तौर पर सवाल को खारिज भी नहीं किया। उन्होंने अपने पिता लालू यादव को बेल मिलने पर खुशी जताई।
चिराग ने पैर छुकर लिया नीतीश से आशीर्वाद

नीतीश कुमार से पहले एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान पहुंच गए थे। उन्होंने राबड़ी का पैर छूकर अभिवादन किया। लालू परिवार के प्रत्येक सदस्यों से अपनापन दिखाया। जैसे ही नीतीश कुमार पहुंचे वैसे ही चिराग ने उनका पैर छुआ। चेहरे पर शालीनता के भाव थे। काफी देर तक सभी एक-दूसरे से मिलते-जुलते और बातें करते रहे। नीतीश कुमार, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के साथ आने के सवाल का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'नहीं ऐसी कोई संभावना नहीं है। इफ़्तार की दावत को राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखना बिल्कुल भी उचित नहीं है।'इफ्तार में शामिल होने के बाद इंडस्ट्री मिनिस्टर शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'मैंने और सुशील मोदी जी ने इफ्तार दिया था। वहां भी नीतीश कुमार आए थे। यहां तेजस्वी यादव ने इफ़्तार दिया है। हमें भी बुलाया गया था, हम आ गये। इसमें कोई राजनीतिक मामला निकालने की जरूरत नहीं है।'
तेज प्रताप ने 12 दिन पहले लिखा था- 'एंट्री नीतीश चाचा'

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक हफ्ते पहले तेज प्रताप यादव ने अचानक नीतीश कुमार के लिए इंट्री का बोर्ड शेयर किया। राजनीतिक हलके में कयासों का दौर तब भी जोर पकड़ा था।
तेज प्रताप यादव ने कहा- तेजस्वी बनेंगे सीएम

वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि चाचा नीतीश कुमार से उनकी बात हो गई है। जल्दी ही तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि चाचा खुश हैं और पूरी रणनीति की जानकारी भी वे समय आने पर साझा कर देंगे। दरअसल, इफ्तार पार्टी में तेज प्रताप यादव और नीतीश कुमार बिल्कुल करीब बैठे थे। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।