बिहार: CM नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे, करेंगे पूरे बिहार का दौरा, 22 दिसंबर को मोतिहारी से शुरुआत
सीएम नीतीश कुमार 22 दिसंबर से पूरे बिहार में समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा 15 जनवरी तक जारी रहेगी। सीएम मोतिहारी से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे, जबकि पटना और नालंदा में आकर यात्रा का समापन होगा।
पटना। सीएम नीतीश कुमार 22 दिसंबर से पूरे बिहार में समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा 15 जनवरी तक जारी रहेगी। सीएम मोतिहारी से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे, जबकि पटना और नालंदा में आकर यात्रा का समापन होगा।
Gangs Of Wasseypur:जिला बदर किये जायेंगे गैंगस्टर फहीम खान के तीनों बेटे, पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई शुरु
समाज सुधार यात्रा के दौरान सीएम जनसभाएं करेंगे वहीं अफसरों के साथ मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह समेत अन्य विभागों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। सीएम के यात्रा की जानकारी सभी मिनिस्टर्स और विभाग के अफसरों के साथ-साथ को दे दी गई है।मंत्रिमंडल सचिवालय ने सीएम की यात्रा के कार्यक्रम जारी कर दिये हैं।
मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार यात्रा राज्य के छह प्रमंडलों के एक-एक जिलों में जबकि तीन प्रमंडल पटना मुंगेर और तिरहुत के दो-दो जिलों में होगी। प्रमंडल में आने वाले जिले चिह्नित जिले के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यात्रा के दौरान सीएम एक ओर जहां जनसभाएं करेंगे वहीं जन कल्याण योजनाओं की समीक्षा भी इस दौरान होगी। कार्यक्रमों में जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी। राज्य में पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान से संबंधित सरकार की नीतियों एवं निर्णयों पर अपने विचार रखेंगी।
सीएम के साथ जनसभाओं में मुख्य सचिव, गृह विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, डीजीपी और संबंधित जिले के प्रभारी सचिव मौजूद रहेंगे।समाज सुधार यात्रा की समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के जनप्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री जिले के निवासी मंत्री मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री शामिल होंगे। निर्धारित विषयों के मंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। बैठक में लोकल एमपी व एमएल, पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे।
डेट सभा स्थल जुड़ने वाले जिले
22 दिसंबर मोतिहारी - पूर्वी एवं प. चंपारण
24 दिसंबर गोपालगंज - सिवान, सारण, गोपालगंज
27 दिसंबर सासाराम - भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर
29 दिसंबर मुजफ्फरपुर - मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली शिवहर
30 दिसंबर समस्तीपुर - दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर
4 जनवरी गया - गया, जहानाबाद अरवल, नवादा, औरंगाबाद
6 जनवरी बेगूसराय - मुंगेर, बेगूसराय शेखपुरा
8 जनवरी जमुई - खगडिय़ा, लखीसराय व जमुई
11 जनवरी पूर्णिया - कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज
12 जनवरी मधेपुरा - सहरसा, मधेपुरा व सुपौल
13 जनवरी भागलपुर - बांका एवं भागलपुर
15 जनवरी पटना - नालंदा एवं पटना