Gangs Of Wasseypur:जिला बदर किये जायेंगे गैंगस्टर फहीम खान के तीनों बेटे, पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई शुरु
कोयला राजधानी धनबाद के वासेपुर में गैंगस्टर पर पुलिस व प्रशासनिक शिकंजा कस रहा है। पुलिस गैंग्स ऑफ वासेपुर के मामा-भाजे दोनों गुटों की कमर तोड़ने में लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर फहीम खान के तीनों बेटों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत जिलाबदर करने की तैयारी में है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के वासेपुर में गैंगस्टर पर पुलिस व प्रशासनिक शिकंजा कस रहा है। पुलिस गैंग्स ऑफ वासेपुर के मामा-भाजे दोनों गुटों की कमर तोड़ने में लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर फहीम खान के तीनों बेटों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत जिलाबदर करने की तैयारी में है।
बिहार: गोपालपुर के JDU एमएलए गोपाल मंडल ने महिलाओं के साथ सान्ग पर ऐसे किया डांस, वीडियो वायरल
जिला पुलिस ने फहीम के बेटों के खिलाफ सीसीएल के तहत कार्रवाई का प्रोपोजल तैयार किया है। बैंक मोड़ पुलिस की ओर से सीसीए का प्रस्ताव एसएसपी के पास भेजा गया है। इसमें दोनों गुटों के तीन दर्जन से अधिक लोग चिह्नित किए गए हैं। इनमें फहीम खान के पुत्र इकबाल खान, रज्जन खान और साहबजादे खान के अलावा अन्य कई नाम शामिल हैं। दूसरे गुट के भी कई लोगों के खिलाफ प्रोपोजल भेजा गया है।एसएसपी के पास से डीसी के प्रोपोजल भेजा जायेगा। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर डीसी आदेश जारी करेंगे।
इकबाल पहले भई हो चुका है जिला बदर
फहीम के बेटे इकबाल पर वर्ष 2012, 2015 और 2016 में सीसीए लगाया गया था। वर्ष 2018 और 2019 में उसे तड़ीपार भी किया गया।इकबाल के खिलाफ अब चौथी बार पुलिस ने सीसीए का प्रोपोजल भेजी है। इकबाल खान के खिलाफ सीसीए लगाने के दो प्रस्ताव रांची में खारिज हो चुके हैं। फहीम के भांजे गोपी खान को भी दो बार जिलाबदर किया जा चुका है। जमीन कारोबार महताब अ्लम उर्फ नन्हें की मर्डर बाद पुलिस फहीम के भांजे प्रिंस एंड ब्रदर्स के पूरे कुनबे पर पहले ही शिकंजा कस चुकी है। पहली बार प्रिंस की मां को पुलिस आर्म्स एक्टव विस्फोटक अधिनियम में जेल भेजी है। संभावना है कि पुलिस की दोनों गुटों पर सख्ती से हालिया सीसीए की कार्रवाई के बाद वासेपुर में क्राइम कंट्रोल में मदद मिलेगी।
प्रिंस एंड ब्रदर्स के साथ-साथ फहीम के बेटों व गुर्गों पर पुलिस की नजर
नन्हें मर्डर के बाद से पुलिस प्रिंस एंड ब्रदर्स के साथ-साथ सिर्फ फहीम के बेटों और उसे गुर्गे पर भी नजर रख रही है। जिशान, खुर्रम, ढोलू, आमिर सहित दर्जन भर युवक पुलिस सर्विलांस में हैं। फहीम के भांजे प्रिंस खान, गोपी खान, बंटी, गोडविन, उसके पिता नासिर खान समेत अन्य कई लोग पुलिस की लिस्ट में शामिल हैं। इन सभी की तलाश में पुलिस लगातार रेड रही है। गोपी खान के खास ऋतिक को भी पुलिस सरगर्मी खोज रही है।
खूनी जंग की जड़ में जमीन
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के बीज जारी खूनी जंग की जड़ में जमीन विवाद है। अब तक का खून खराबा जमीन व रंगदारी के लिए ही हुआ है। लाला खान की मर्डर के बाद उसकी जमीन और प्रॉपर्टी पर फहीम बेटे साहबजादे की नजर थी। इसी के विवाद में नन्हे की जान चली गई।