बिहार: पटना में कोचिंग टीचर ने बच्चे को जमकर पीटा, मारते-मारते डंडा टूट गया, डंडे से मारा, लात-घूंसे बरसाए
बिहार की राजाधनी पटना के धनरूआ स्थित वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग इंस्टीच्युट में एक टीचर ने पांच साल के स्टूडेंट को की लात-घूसे व डंडे से बेरहमी से पिटाई किया है। कोचिंग क्लास में पढ़ाई ना करने पर टीचर ने बच्चे के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट है। बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला संज्ञान में लेते हुए एफआइआर दर्ज कर लिया
पटना। बिहार की राजाधनी पटना के धनरूआ स्थित वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग इंस्टीच्युट में एक टीचर ने पांच साल के स्टूडेंट को की लात-घूसे व डंडे से बेरहमी से पिटाई किया है। कोचिंग क्लास में पढ़ाई ना करने पर टीचर ने बच्चे के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट है। बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला संज्ञान में लेते हुए एफआइआर दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:CM हेमंत ने धनबाद को दी 512 करोड़ की 224 योजनाओं की सौगात, कहा- सेंट्रल के पास एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया
वीडियो में दिख रहा है कि टीचर मासूम बच्चे को पहले एक डंडी से पीटता रहता है। यहां तक की लकड़ी भी टूट जाती है लेकिन टीचर का गुस्सा शांत नहीं होता। इसके बाद टीचर उस बच्चे के मुंह पर चांटे और घूंसे बजाते हुए बाल खींचने लगता है। इस दौरान बच्चा दर्द से रोता-रोता ही जमीन पर गिरकर बेहोश हो जाता है। कोचिंग में बेहोश होने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं जिस शिक्षक ने बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई की है, उसकी पहचान छोटू के रूप में की गई है।
कोचिंग संचालक ने कहा-टीचर बीपी का पेसेंट
टीचर की पिटाई से जख्मी मासूम का इलाज जारी है।वीडियो को देखने के बाद उस कोचिंग में पढ़ने वाले पूरे मोहल्ले के बच्चे और अभिभावक दहशत में हैं। धनरूआ के वीर ओरियारा स्थित जया पब्लिक स्कूल में जया क्लासेस के तहत बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय, नेतरहाट और सैनिक स्कूल में दाखिले की तैयारी कराई जाती है। कोचिंग के संचालक अमरकांत कुमार ने बताया कि शिक्षक को बीपी की समस्या है। बीपी हाई होने के कारण उन्होंने बच्चे को इस कदर बेहरमी से पीटा। धनरूआ के जया पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल विकास कुमार ने कहा कि छोटू नामक शिक्षक हमारे कोचिंग संस्थान में पढ़ाते हैं। उनको ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। उन्होंने जो किया वो पूरी तरह गलत है। पिटाई करने वाले शिक्षक को कोचिंग से बाहर कर दिया गया है। बच्चे का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।
मामले की जांच की जा रही है।
आरोपी शिक्षक फरार- पुलिस
इस मामले में धनरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल की सूचना उन्हें मिली है। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि वीडियो शनिवार का है। जहां कोचिंग में बच्चे की पिटाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शिक्षक कोचिंग छोड़कर फरार हो गया है।