बिहार: साइकिल गर्ल ज्योति की पढ़ाई का खर्च वहन करेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने पिता की निधन पर जताया शोक जताया

एआइसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी के पिता मोहन पासवान के निधन पर शोक जताया है। वहीं कांग्रेस ने ज्योति के पढ़ाई का सारा खर्च वहन करने का एलान किया है। 

बिहार: साइकिल गर्ल ज्योति की पढ़ाई का खर्च वहन करेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने पिता की निधन पर जताया शोक जताया
  • कांग्रेस महासचिव ने  कहा- अपना ख्याल रखिए

दरभंगा। एआइसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी के पिता मोहन पासवान के निधन पर शोक जताया है। वहीं कांग्रेस ने ज्योति के पढ़ाई का सारा खर्च वहन करने का एलान किया है। 

प्रियंका ने ज्योति के नाम भेजे अपने संदेश में कहा है कि आपके पिता की निधन समाचार सुनकरबहुत कष्ट हुआ। मुझे एहसास है कि आपको और आपके परिवार को इस पीड़ा को सहन करना कितना तकलीफ देह होगा। मैं आपके और आपके पूरे परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। अपना ख्याल रखिए।

प्रियंका ने दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा ब्लॉक की सिरहुल्ली निवासी साइकिल गर्ल ज्योति को एक पत्र के माध्यम से शोक संदेश भेजा है। कांग्रेस नेता सह जाले के पूर्व प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी प्रियंका का पत्र लेकर ज्योति के घर पहुंचे। उस्मनी ने ज्योति से  कहा कि खूब पढ़ो, पढ़ाई का सारा खर्च पार्टी वहन करेगी। यह पार्टी आलाकमान का निर्णय है। मौके पर पार्टी के जिला सचिव रतन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी साइकिल गर्ल ज्योति को ढांढस बंधाया। 


उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने टेलीफोन पर साइकिल गर्ल ज्योति से बात कर उनके पिता के असामयिक निधन पर संवेदना प्रकट कर दुख व्यक्त किया था। ज्योति से पढ़ाई जारी रखने की अपील की थी। ज्योति के पिता का निघन 31 मई को हुआ है। 

ऐसे पड़ा ज्योति का नाम साइकिल गर्ल

वैश्विक महामारी कोरोना की पहली लहर वर्ष 2020 में देशव्यापी लॉकडाउन के पहले ज्योति अपने बीमार पिता को एक पुरानी साइकिल से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम से लेकर अपने घर सिरहुल्ली पहुंची थी। ज्योति देश विदेश में साइकिल गर्ल के नाम से विख्यात हो गई।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजी जा चुकी हैं ज्योति

ज्योति को बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने उसे नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया। ज्योति को 25 जनवरी, 2021 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला। इस दिन ज्योति से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी जुड़े थे।

ज्योति पर बनने वाली फिल्म विवाद में फंसी

ज्योति पर 27 मई, 2020 को फेसम फिल्मकार विनोद कापड़ी और 26 जून, 2020 को केरल निवासी फिल्मकार शाइन कृष्णा ने फिल्म बनाने के लिए एडवांस दिया और एग्रीमेंट किया था। एक साथ दो कंपनी के साथ एग्रीमेंट होने के कारण मामला कोर्ट तक पहुंच गया और फिल्म निर्माण अधर में रह गया। ज्योति के पिता ने केरल के इडुक्की निवासी फिल्म निर्माता शाइन कृष्णा उर्फ कृष्णा चंदन सहित अन्य पर धोखाधड़ी करने और प्रताड़ित करने के आरोप में एफआइआर भी दर्ज करा चुके हैं।