धनबाद: गूगल ने IIT ISM के तीन स्टूडेंट्स को दिया 44 लाख रुपये का पैकेज

गूगल ने ऑफ कैंपस में IIT ISM के तीन स्टूडेंट्स को 44-44 लाख रुपये का पैकेज दिया है। इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) के यश रंका, अंशुमन चौधरी तथा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सुतीर्थ पॉल को 44-44 लाख सालाना पे पैकेज ऑफर किया गया है। 

धनबाद: गूगल ने IIT ISM के तीन स्टूडेंट्स को दिया 44 लाख रुपये का पैकेज

धनबाद। गूगल ने ऑफ कैंपस में IIT ISM के तीन स्टूडेंट्स को 44-44 लाख रुपये का पैकेज दिया है। इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) के यश रंका, अंशुमन चौधरी तथा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सुतीर्थ पॉल को 44-44 लाख सालाना पे पैकेज ऑफर किया गया है। 
आईआईटी आइएसएम धनबाद के लिए वर्ष 2021 बैच के स्टूडेंट्स के लिए तीसरा बड़ा पे पैकेज है। इससे पहले जापानी कंपनी लिंकविज ने सबसे अधिक 48.3 लाख रुपये तथा माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 45 लाख, स्पिंक्रलर ने भी 45 लाख सालाना पे पैकेज का ऑफर कई स्टूडेंट्स को दिया है।अब तक आईआईटी आइएसएम के 629 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से प्लेसमेंट मिल चुकी है। 85 स्टूडेंट्स को विभिन्न कंपनियों ने पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) दिया है। न्यूनतम पे पैकेज छह लाख रुपये सालाना गया है। कैंपस प्लेसमेंट के लिए 113 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 
बताया जाता है कि अब वर्ष 2021 बैच का कैंपस प्लेसमेंट का लास्ट दौर है। कुछ कंपनियों का ऑनलाइन कैंपस होना है। वहीं कुछ कंपनियों का ऑफ कैंपस का भी रिजल्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इंजीनियरिंग फिजिक्स 2021 बैच की स्टूडेंट प्रियंका सुभ्रावती को कोलोन यूनिवर्सिटी ने एमएस इन फिजिक्स में हाई एजुकेशन के लिए सलेक्ट किया है।