Jharkhand : पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग फेल हुए 12 DSP और कमांडेंट, 41 पास
जेपीएसपी द्वारा नियुक्त हुए 53 में से 12 डीएसपी और कमांडेंट झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में ट्रेनिंग में फेल हो गये हैं। 53 डीएसपी और होमगार्ड कमांडेंट का 21 अगस्त से 28 अगस्त तक बाह्य विषयों की परीक्षा आयोजित करायी गयी थी।
रांची। जेपीएसपी द्वारा नियुक्त हुए 53 में से 12 डीएसपी और कमांडेंट झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में ट्रेनिंग में फेल हो गये हैं। 53 डीएसपी और होमगार्ड कमांडेंट का 21 अगस्त से 28 अगस्त तक बाह्य विषयों की परीक्षा आयोजित करायी गयी थी।
यह भी पढे़ं:Bihar: 28 जिलों में नये ट्रैफिक पुलिस स्टेशन का सृजन, 4000 से अधिक पुलिसकर्मियों की होगी पोस्टिंग
53 हैं। 53 डीएसपी और होमगार्ड कमांडेंट में से 41अफसर ट्रेनिंग में पास हुए हैं। 12 अफसर फेल हो गये हैं।12 अफसर जिस विषय में फेल हुए हैं, उनमें फॉरेंसिक साइंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, कम्युनिटी पुलिसिंग, क्रिमिनोलॉजी और आईपीसी शामिल है।
पास हुए डीएसपी व कमांडेंट
झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में ट्रेनिंग में 41 डीसीएपी और कमाडेंट पास हुए हैं। इनमें अनुभव भारद्वाज, अजय आर्यन, आकाश भारद्वाज, अमित कुमार सिंह, अर्चना स्मृति खलको, अमित रविदास, अकरम रजा, चिरंजीव मंडल, दुसरु वानसिंह, फैजान अहमद, प्रशांत कुमार 1, कुमार गौरव, कैलाश प्रसाद महतो, नीलम कुजुर, प्रदीप कुमार साव, मो. अरमानुल हक, प्रशांत कुमार,चंद्र शेखर, राजीव रंजन, पूजा कुमारी, प्रभात कुमार बेक, अमरेंद्र कुमार, पूजा कुमारी 2, रामप्रवेश कुमार, रविकांत साव, रूपक कुमार सिंह, राजेश यादव, रमाकांत रजक, सन्नी वर्धन, शिव शंकर मरांडी, विनित कुमार किंडो, आशीष मिश्रा, अमरेंद्र कुमार, किरण कुमारी, चंदन कुमार तुरी, कौशिक कुमार, मो इम्तियाज, रोहित आनंद, सतीश कुमार पाठक और सूरज कुमार का नाम शामिल है।
12 डीएसपी और कमांडेंट हुए फेल
झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में ट्रेनिंग में जो डीएसपी फेल हुए, उसमें दिवाकर कुमार, वसीम रजा, प्रदीप कुमार 1, रोहित कुमार साव, कुमार विनोद, सुनील कुमार सिंह और ताराश सोरेन शामिल हैं. इसके अलावा गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट चारो उरांव, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, सूर्यकांत कुमार और नीलिमा सुरीन भी प्रशिक्षण में फेल हुए हैं।