बिहार: साईबर क्रिमिनलों ने मिनिस्टर सुभाष सिंह का बनाया फर्जी फेसबुक आइडी, मैसेज भेज फ्रेंड से मांग रहे पैसे
साइबर क्रिमिनलों सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर फेसबुक अकाउंट से उनके करीबी लोगों को मैसेज भेज कर पचास हजार से एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।
- आर्थिक अपराध इकाई पटना में दर्ज करायी कंपलेन
पटना। साइबर क्रिमिनलों सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर फेसबुक अकाउंट से उनके करीबी लोगों को मैसेज भेज कर पचास हजार से एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। मिनिस्टर को उनके जाननेवालों ने उनके नाम पर पैसे वसूली की बात बताई तो उन्होंने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। इसके बाद मिनिस्टर सुभाष सिंह ने आर्थिक अपराध इकाई पटना में मामले में कंपलेन दर्ज कराई है।
भेज रहे हैं फ्रेंड रिक्वेस्ट
सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह कुछ जाननेवाले लोगों ने फोन कर फेसबुक अकाउंट से पैसा मांगे जाने के बारे में उन्हें जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने आर्थिक अपराध इकाई में लिखित कंपलेन दर्ज कराई है। उन्होंने क्रिमिनलों की जल्द गिरफ्तारी और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
मिनिस्टर की शिकायत के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। साइबर क्रिमिनल मेरे नाम व पद का एक फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उससे लोगों को दोस्त बनाने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज रहे हैं। फएंड बनाने के बाद पैसे की डिमांड किया जा रही है। पैसा गुगल पे व फोन पे पर भेजने की बात भी कहीं जा रही है।