बिहार: लालू यादव को अपनी किडनी डोनेट करेंगी बेटी रोहिणी आचार्य, 24 नवंबर तक सिंगापुर जायेंगे RJD सुप्रीमो
बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट करेगी। रोहिणी आचार्य ने कहा कि हां, यह सच है कि मैं डेस्टिनी का बच्चा हूं और पापा को अपनी किडनी देते हुए गर्व महसूस कर रही हूं।
पटना। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट करेगी। रोहिणी आचार्य ने कहा कि हां, यह सच है कि मैं डेस्टिनी का बच्चा हूं और पापा को अपनी किडनी देते हुए गर्व महसूस कर रही हूं।
लालू अभी दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी व राज्यसभा एमपी डॉ मीसा भारती के घर पर हैं। लालू 24 नवंबर तक सिंगापुर के लिए रवाना होने वाले हैं। इसी महीने उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है। लालू पिछले महीने ही सिंगापुर में डॉक्टरों से चेकअप कराकर लौटे थे।सिंगापुर के डॉक्टरों ने लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दे दी है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य जो किडनी दान करेंगी। रोहिणी अपने हसबैंड के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। पिछले महीने लालू यादव जब अक्टूबर में डॉक्टर को दिखाने सिंगापुर गये थे, तो वे रोहिणी के घर पर ही रुके थे।
बड़े नसीब वाले होते हैं वो लोग
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 12, 2022
पिता का प्यार और
मां का दुलार पा लेते हैं जो लोग.. pic.twitter.com/wwhgnzHnGA
आरजेडी सुप्रीमो को किडनी, दिल समेत अन्य कई बीमारियां हैं। उनका लंबे समय तक दिल्ली एम्स में इलाज चला। वहां के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत बताई। ही सिंगापुर में इलाज कराने की सलाह दी। इसके बाद लालू यादव सिंगापुर गये और वहां के डॉक्टरों से चेकअप कराया। बताया जाता है कि लालू यादव पहले अपनी बेटी रोहिणी की किडनी लेने के लिए राजी नहीं हुए। बाद में डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि फैमिली के किसी सदस्य की किडनी का ट्रांसप्लांट कराना ज्यादा प्रभावी होता है। इसके बाद रोहिणी की किडनी लेने के लिए लालू तैयार हो गये।
20 से 24 नवंबर के बीच लालू पहुंच सकते हैं सिंगापुर
सिंगापुर में रहकर भी रोहिणी माता-पिता एवं भाई-बहनों से लगातार संपर्क बनाए रखती हैं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बिहार की राजनीति में भी हस्तक्षेप करती हैं। लालू के अस्वस्थ होने के बाद से वह सिंगापुर में उनका इलाज कराने के लिए परिवार पर लगातार दबाव बना रही थीं। किडनी सेंटर के डाक्टरों से बात कर उन्होंने इलाज का मार्ग प्रशस्त किया। हालांकि लालू बेटी से किडनी लेने के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे। ऐसे में रोहिणी ने उन्हें इसके लिए तैयार भी किया, क्योंकि परिवार के सदस्यों की किडनी लेने पर सफलता की दर ज्यादा रहती है। किडनी हॉस्पिटल के रूप में विख्यात सेंटर फार किडनी डिजीज से लालू का इलाज चल रहा है। उसी हॉस्पिटल में भाजपा नेता एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य आरके सिन्हा का भी इलाज हुआ है। सिन्हा ने भी पिछले वर्ष लालू को सिंगापुर में इलाज का सुझाव दिया था।
जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है
मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..