बिहार: डिप्टी सीएम तारकिशोर ने दी सफाई, बोले-मेरे परिवार की पूजा को नियमों के मुताबिक मिले चार काम
बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि कटिहार जिले में नल जल योजना में हुई कथित गड़बड़ी के साथ उनका नाम साजिश के तहत जोड़ा जा रहा है। मीडिया के लिए लिखित सफाई जारी करने के बाद वे एक बैठक में शामिल होने के लिए सीएम आवास गये थे। उन्होंने सीएम के सामने भी अपना पक्ष रखा। किसी तरह की गड़बड़ी और उसमें अपने या परिजनों की संलिप्तता से इनकार किया।
- कटिहार जिले में नल जल योजना में हुई कथित गड़बड़ी के साथ उनका नाम साजिश के तहत जोड़ा जा रहा
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि कटिहार जिले में नल जल योजना में हुई कथित गड़बड़ी के साथ उनका नाम साजिश के तहत जोड़ा जा रहा है। मीडिया के लिए लिखित सफाई जारी करने के बाद वे एक बैठक में शामिल होने के लिए सीएम आवास गये थे। उन्होंने सीएम के सामने भी अपना पक्ष रखा। किसी तरह की गड़बड़ी और उसमें अपने या परिजनों की संलिप्तता से इनकार किया।
पटना: हाई कोर्ट को मिले आठ नये जज, अब कुल जजों की संख्या हुई 28
उन्होंने कहा कि घपले में जिन कंपनियों के नाम आ रहे हैं, उनसे उनका कोई नाता नहीं है। परिवार या ससुराल के लोग भी कथित दागी कंपनियों (दीपकिरण एवं जीवनश्री इंफ्रास्ट्रक्चर) से नहीं जुड़े हैं। इस बीच कांग्रेस ने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है।
तारकिशोर ने तोड़ी चुप्पी
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हर घर नल का जल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। स्कीम की सफलता से घबराहट में विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है। इसे विफल करने की साजिश हो रही है। बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले और नए प्रतिमान स्थापित करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजग गठबंधन के कार्यों को जनता देख रही है। दुराग्रह और पूर्वाग्रह से ग्रसित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नकारात्मक प्रयासों से बिहार का विकास रुकने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि नल जल योजना के अंतर्गत कटिहार जिले में कराये गये कार्यों के संबंध में मेरे ऊपर लगाये गये आरोप तथ्यहीन, बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं। कहा कि दीपकिरण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एवं जीवनश्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में मेरे परिवार या ससुराल का कोई सदस्य शामिल नहीं है।उन्होंने स्वीकार किया कि उनके बेटे-बहू ने चार वार्डों में नल-जल का काम किया है।
कटिहार जिला अंतर्गत क्रियान्वित लगभग 2800 स्कीमों में से भवाड़ा पंचायत के 04 वार्डों में सिर्फ चार स्कीम का कार्य मेरे परिवार की पूजा कुमारी द्वारा किया गया है। इसका कॉन्ट्रैक्ट सरकार की मार्गनिर्देशिका के अनुसार पीडब्ल्यूडी कोड, निविदा प्रक्रिया एवं नियमों के मुताबिक वर्ष नवम्बर 2019 में ही किया गया है। यह मात्र 1.87 करोड़ का था। इसके कार्य भी सितम्बर 2020 में संपन्न हो चुके हैं। संबंधित क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति भी हो रही है। डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के पूर्व प्रसांगिक चारों स्कीमों के कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुके थे। ऐसे में मैं किस प्रकार डिप्टी सीएम के पदीय प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता हूं?