पटना: हाई कोर्ट को मिले आठ नये जज, अब कुल जजों की संख्या हुई 28

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम नेपटना हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए आठ नामों की अनुशंसा की है। इनमें वकील कोटे से छह और न्यायिक सेवा से दो लोगों का सलेक्शन हुआ है। एडवोकेट कोटे से खातिम रजा, संदीप कुमार, अंशुमन पांडेय, पूर्णेंदु सिंह, सत्यव्रत वर्मा, राजेश कुमार वर्मा सलेक्ट हुए हैं। 

पटना: हाई कोर्ट को मिले आठ नये जज, अब कुल जजों की संख्या हुई 28
  • हाई कोर्ट अभी भी 25 की है जरूरत
  • वकील कोटे से छह और ज्यूडिशियल सर्विस से दो व्यक्तियों का सलेक्शन

पटना। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम नेपटना हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए आठ नामों की अनुशंसा की है। इनमें वकील कोटे से छह और न्यायिक सेवा से दो लोगों का सलेक्शन हुआ है। एडवोकेट कोटे से खातिम रजा, संदीप कुमार, अंशुमन पांडेय, पूर्णेंदु सिंह, सत्यव्रत वर्मा,राजेश कुमार वर्मा सलेक्ट हुए हैं। 

पटना: जबरन जिम ट्रेनर के साथ रहना चाहती थी डॉक्टर की वाइफ, दोनों की फोटो आयी सामने

पटना हाई कोर्ट में अभी कुल 18 जज कार्यरत हैं। जजों की कमी को देखते हुए 17 सितंबर को ही सुप्रीम कोर्ट ने चार जजों को विभिन्न स्टेट के हाई कोर्ट से पटना हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया है। इनमें कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस पीबी बजन्थरी, राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा, केरल हाई कोर्ट के न्यायाधीश एएम बदर, पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस राजन गुप्ता का स्थानांतरण पटना हाई कोर्ट में करने की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा की गई है।
अभी भी 25 जजों की है कमी

हाई कोर्ट के जस्टिस आरके मिश्रा  30 सितंबर को रिटायर हो जायेंगें। अभी हाल में पटना हाई कोर्ट के जस्टिस ए अमानुल्लाह का स्थानांतरण आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में कर दिया गया है। इस तरह नएये जजों के ट्रासंफर एवं नियुक्ति से पटना हाई कोर्ट में अब जजों की संख्या 28 हो जायेगी। यहां कुल जजों की संख्या 53 होनी चाहिए।