बिहार: दो भ्रष्ट अफसरों पर ईडी ने कसा शिकंजा, FIR दर्ज
बिहार के दो भ्रष्ट अफसरों पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने पटना और जहानाबाद के तत्कालीन डीटीओ अजय ठाकुर के साथ मुजफ्फरपुर डीटीओ रजनीश लाल पर मनी लांड्रिंग मामले में FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी है।
पटना। बिहार के दो भ्रष्ट अफसरों पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने पटना और जहानाबाद के तत्कालीन डीटीओ अजय ठाकुर के साथ मुजफ्फरपुर डीटीओ रजनीश लाल पर मनी लांड्रिंग मामले में FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी है।
बिहार: मुंगेर के श्रीकृष्ण सेतु का नीतीश व गडकरी ने किया लोकार्पण
बिहार निगरानी ब्यूरो ने पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर डीटीओ और पटना व जहानाबाद के तत्कालीन डीटीओ के यहां आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड मारा था। ईडी ने निगरानी ब्यूरो की कार्रवाई को आधार बनाकर दोनों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है।पिछले वर्ष नवंबर में विजिलेंस ब्यूरो ने अजय ठाकुर के अलग-अलग ठिकानों पर रेड मारकर बड़ी अवैध कमाई बरामद की गई थी।
ठाकुर के ठिकाने से कई शहरों में जमीन खरीद के दस्तावेज के साथ बैंक में जमा 90 लाख रुपये के साथ बीमा में 20 लाख निवेश के दस्तावेज बरामद हुए थे। इसके अलावा 25 लाख के ज्वेलरी भी बरामद किये गये थे। मुजफ्फरपुर डीटीओ रजनीश लाल के ठिकानों पर जून पड़े छापे में ब्यूरो ने 51 लाख रुपये कैश के अलावा 60 लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये थे। रजनीश लाल के एक बैंक लाकर से 20 लाख रुपये मूल्य के ज्वेलरी बरामद किये थे।